MPPSC-2021 में पूछे गए सवाल पर मचा बवाल, कांग्रेस ने की PSC चेयरमेन के इस्तीफे की मांग

Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा एवं वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा- 2021 (State Service and Forest Service Preliminary Examination- 2021) में कश्मीर को लेकर पूछे गए विवादित प्रश्न पर मचे बवाल पर अब कांग्रेस ने विरोध जताया है वही इसी परीक्षा में पूछे गए कुछ अन्य सवालों पर भी कांग्रेस ने ऐतराज जताया है। गौरतलब है कि गृह मंत्री के निर्देश के बाद आयोग ने पेपर बनाने वाले दो लोगों पर कड़ी कार्रवाई की है।

यह भी पढ़ें…. जब बैलगाड़ी हाँकते हुए किसान के खेत पर पहुंचे कृषि मंत्री कमल पटेल

मध्यप्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष के के मिश्रा ने इन सवालों पर सवाल खड़े करते हुए पीससी चेयरमेंन के इस्तीफे की मांग की है उन्होंने ट्वीट किया है कि “MPPSC को क्या यह पूछने का अधिकार है-“क्या भारत को कश्मीर को पाकिस्तान को दे देने का निर्णय ले लेना चाहिए?”40 आवारा कुत्तों को मार डालने वाला मिल मालिक पश्चाताप करने गांधीजी के पास गया उन्होंने इसे उचित बताया!” यह क्या है? PSC चेयरमेन इस्तीफा दें, प्रश्नपत्र चयन कर्ता पर हो FIR”

 


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News