Tue, Dec 30, 2025

भोपाल में पेयजल के लिए मचा हाहाकार-सांसद प्रज्ञा ने निगम कमिश्नर को लगाई फटकार

Written by:Harpreet Kaur
Published:
Last Updated:
भोपाल में पेयजल के लिए मचा हाहाकार-सांसद प्रज्ञा ने निगम कमिश्नर को लगाई फटकार

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। भोपाल सासंद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने पानी की समस्या के निराकरण के लिये भोपाल निगम कमीश्नर को फटकार लगाई और हिदायत देते हुए किसी भी हाल में सोमवार सुबह से पेयजल आपूर्ति करने का आदेश दिया, सांसद प्रज्ञा ने नगर निगम कमिश्नर इस बात के लिए भी फटकारा कि बना कोई वैकल्पिक व्यवस्था के आखिरकार रिपेयरिंग का काम क्यू किया गया, नगर निगम की इस गलती का खामियाजा भोपाल की आधे से अधिक जनता को उठाना पड़ा है, गौरतलब है कि कोलार परियोजना से पानी की आपूर्ति नहीं होने से ये दिक्कत आ रही है। कोलार जलप्रदाय योजना की प्रीस्ट्रेस्ड सीमेंट क्रांकीट, पीएससी की ग्रेविटी मेन, फीडरमैन का कार्य चल रहा है। भोपाल के कई इलाकों में पिछले 5 से 6 से पेयजल आपूर्ति नहीं की जा रही है। राजधानी भोपाल में भीषण गर्मी में लोग जल आपूर्ति नहीं होने से परेशान है। इसको लेकर जनता की परेशानी को लेकर सांसद और नगरीय आवास विभाग के मंत्री ने आयुक्त को तुरंत समस्या के समाधान के निर्देश दिए है।

यह भी पढ़ें… Government Job 2022 : यहां 86 पदों पर निकली है भर्ती, अच्छी मिलेगी सैलरी, जानें आयु-पात्रता

राजधानी भोपाल में भीषण गर्मी में जलसंकट ने जनता के लिए दुगुनी परेशानी खड़ी कर दी है, पेयजल की परेशानी को लेकर सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर और नगरीय विकास एवं आवास विभाग के मंत्री भूपेंद्र सिंह ने आयुक्त को तुरंत समस्या के समाधान के निर्देश दिए है। सांसद प्रज्ञा ने नगर निगम कमिश्नर को फोन पर ही फटकार लगाते हुए सोमवार सुबह से पेयजल आपूर्ति करने के लिए कहा, नगर निगम द्वारा पुरानी कोलार पाइप लाइन के स्थान पर नई पाइप लाइन से जल आपूर्ति शुरू करने के लिये 12 से 14 मई तक भोपाल शहर के कुछ क्षेत्रों में जल आपूर्ति रोकी गई थी, लेकिन जल आपूर्ति 15 मई दोपहर तक शुरू नहीं हो सकी। इससे नागरिकों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। लोगों के पास पीने तक का पानी नहीं है। रविवार को पानी की समस्या को लेकर कांग्रेस भी सड़क पर उतरी।   जनता की शिकायतों के बाद नगरीय विकास एवं आवास मंत्री तथा भोपाल जिला प्रभारी भूपेन्द्र सिंह ने भोपाल में नगर निगम को निर्धारित शेड्यूल के अनुसार जल आपूर्ति बहाल नहीं करने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने जल आपूर्ति जल्द शुरू करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये हैं।

यह भी पढ़ें… मुंबई से हावड़ा जाने वाली मेल का इंजन बदनपुर में फेल, यात्रियों के लिए दर्दनाक बना सफर

इन क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति बाधित 
अरेरा कॉलोनी (ई-1 से ई-5) रेलवे कॉलोनी हबीबगंज, 1100 क्वाटर्स, जनता क्वार्टरर, मीरा नगर, चार इमली, पंचशील नगर, प्लेटिनम प्लाजा, शास्त्री नगर, जवाहर चौक, जवाहर बाल उद्यान, गिन्नौरी, मोती मस्जिद, वहीदिया टंकी, निशातपुरा, पिंजोमल टैंक, पुराना बस स्टैंड, बाल विहार, काजी कैम्प, नेहरू नगर, वैशाली नगर, कोटरा शासकीय आवास, बघीरा अपार्टमेंट, साउथ टी टी नगर, 228 क्वाटर्स, अंबेडकर नगर, सरस्वती नगर, 25वीं बटालियन, गीतांजलि कॉम्लेक्स, संजय काम्प्लेक्स, शाहपुरा ए बी सी सेक्टर, गुलमोहर, त्रिलंगा, ई 7 एक्सटेंशन, गौरा गांव, विशनखेड़ी, सेवनिया गोड, शाहपुरा छावनी, इस्लामपुरा, नदीम रोड, लखेरापुरा इत्यादि क्षेत्रों में जल प्रदाय सुविधा प्रभावित है।