लोगों के बीच इन दोनों स्ट्रीट फूड का क्रेज काफी ज्यादा बढ़ चुका है। शहर के हर चौक-चौराहे पर मोमोज, चाउमिन, पास्ता, बर्गर इत्यादि खाने वाले चीजों का स्टाल देखने को मिलता है, जहां अक्सर शाम के समय में काफी अधिक भीड़ होती है। वीकेंड पर तो लोगों का काफी अधिक जमावड़ा देखने को मिलता है। कुछ लोग इतनी ज्यादा खान-पान के शौकीन होते हैं कि वह सड़क किनारे की दुकानों से लेकर आरामदायक कैफे तक हर एक कोने में अपने पसंदीदा व्यंजन का स्वाद लेते हैं।
ऐसे में आज हम मोमोज लवर के लिए मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ऐसे फूड स्टॉल्स के बारे में बताएंगे, जहां स्मोकी तंदूरी मोमोज से लेकर तुक्का तक आसानी से मिल जाता है।

स्वर्ग हैं ये 5 स्पॉट्स
यदि आपको मोमोस का स्वाद अलग-अलग हिस्सों में चखना है, तो आप भोपाल में स्थित इन दुकानों को ट्राय कर सकते हैं, जहां आपको मोमोस का अनोखा कॉम्बो देखने को मिलेगा, जो केवल मध्य प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व भर में प्रसिद्ध है। आइए जानते हैं उनके नाम विस्तार से।
वाह! मोमो
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम वाह! मोमो का आता है, जो कि अपने स्वादिष्ट मोमोज और अनोखे कॉम्बो के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है। यहां क्लासिक मोमोज से लेकर रोमांचक कॉम्बो मिल जाता है। जो एक बार यहां के मोमोज का स्वाद चख लेता है, वह यहां बार-बार आने के लिए मजबूर हो जाता है। यह एमपी नगर के डीबी मॉल के थर्ड फ्लोर पर स्थित है।
इकोस कैफे
इस लिस्ट में टॉप पर इकोस कैफे भी आता है, जो दिल को छू लेने वाली जगह है। यहां आपको तंदूरी से लेकर अफगानी मोमोज तक मिल जाएंगी। यह अरेरा कॉलोनी के श्रद्धा परिसर में स्थित है। यहां आपको पेरीपेरी क्रंच मोमोज, अफगानी तंदूरी मोमोज और चिकन रेड हॉट तंदूरी मोमोज मिल जाएंगे।
ओह! वाह मोमोज
ओह! वाह मोमोज, जो कि अरेरा कॉलोनी के बीडीए कंपलेक्स के सामने स्थित है, यह मोमोज लवर की पहली पसंद बन रहा है। यह शॉप नरम, रसीले मोमोज और स्वादिष्ट चटनी के लिए जाना जाता है। यहां आपको मंचूरियन मोमोज, कॉर्न चीज प्राइस, पनीर मलाई चीज तंदूरी मोमोज और कुरकुरे मोमोज मिल जाएंगे।
चस्का मोमोज
अगर आपको मोमोज का अनोखा स्वाद चखना है, तो आप चस्का मोमोज जा सकते हैं, जो की भेल, इंद्रपुरी के सेक्टर सी, दुकान नंबर 3 में स्थित है। यहां आपको एकदम ताजा और मुलायम मसालेदार मोमोज खाने को मिलेंगे। यहां आप पनीर ग्रेवी मोमोज के साथ ही चिकन फ्राइड मोमोज भी खा सकते हैं, जो की स्वाद में बेहतरीन होने के साथ-साथ बहुत कम रेट में भी उपलब्ध हैं।
द मोमोज क्लब
इसके अलावा आप भोपाल में लोकप्रिय मोमोज स्पॉट द मोमोज क्लब भी जा सकते हैं, जो कि कलियासोत डैम के पास स्थित है। यहां आप स्टीम या फ्राइड दोनों तरह के मोमोज का स्वादिष्ट जायका टेस्ट कर सकते हैं।