भोपाल को मिली यह नई ट्रेनें, जानिए क्या है टाइम टेबल

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| कोरोना काल में बंद रेल यातायात अब धीरे धीरे पटरी पर आ रहा है| मध्य प्रदेश (Madhyapradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) और आसपास के क्षेत्रों के लोगो के लिए अच्छी खबर है| भोपाल से चेन्नई, नई दिल्ली, कन्याकुमारी और हजरत निजामुद्दीन जाने वाले यात्रियों के लिए नई ट्रैन मिली है| रेलवे दोनों तरफ के लिए दो जोड़ी ट्रेन चला रही हैं।

बता दें कि इन स्पेशल ट्रेन (Special Train) का स्टाप पश्चिम मध्य रेल भोपाल मंडल के भोपाल और इटारसी स्टेशन पर दिया गया है। रेलवे ने नई दिल्ली से चेन्नई और हजरत निजामुद्दीन से कन्याकुमारी के लिए नई रेलगाड़ी शुरू की है। इस तरह भोपाल के लोगों को नई दिल्ली जाने के लिए दो विकल्प और चेन्नई और कन्याकुमारी जाने के लिए नवीन विकल्प उपलब्ध हो गए हैं। यह रेलगाड़ियां भोपाल के अलावा इटारसी स्टेशन पर भी रुकेगी। यह 24 नवंबर से चलाई जाएंगी। यह ट्रेन पूरी तरह से आरक्षित हैं। टिकट कंफर्म होने पर ही यात्रा कर सकेंगे ।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News