बैरागढ़ में सूने मकान में लाखों की चोरी, शादी समारोह में भोपाल गया था परिवार, CCTV में नाबालिग गैंग कैद

बैरागढ़ के के.टी शाहनी स्कूल के पास एक पॉश कालोनी में रहने वाले कपड़ा व्यापारी के घर पर चोरी हुई,जहां से चोर लगभग सात लाख रूपये के माल पर हाथ साफ कर गए है

Published on -

BHOPAL NEWS : राजधानी भोपाल के व्यापारिक नगर बैरागढ़ में चोरी की घटनाऐ दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। ठंड के शुरू होते ही पॉश कालोनियों में चोर दिन मे रैकी कर रात में चोरी की घटना को अंजाम देते है। ऐसी ही एक घटना बैरागढ़ के के.टी शाहनी स्कूल के पास एक पॉश कालोनी में रहने वाले कपड़ा व्यापारी के घर पर हुई,जहां से चोर लगभग सात लाख रूपये के माल पर हाथ साफ कर गए है,व्यापारी इसकि रिर्पोट बैरागढ़ थाने में की है और पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

सूने मकानों को बनाते है निशाना 
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बैरागढ़ के वन ट्री हिल्स जो पॉश कालोनियों में आता है, यहां पर पिछले कुछ दिनों से एक चोर गिरोह सक्रिय हो गया है,जो दिन में रैकी और फिर रात में उसी सूने मकान को अपना निशाना बनाते है। इसी कालोनी में रहने वाले साड़ी का होल सेल का व्यापार करने वाले अर्जुन दास तोलानी ने बताया कि वह अपने रिश्तेदार के घर भोपाल में शादी समारोह में दो दिन पहले गए थे, 2 दिसंबर को उनके पड़ोसी ने बताया कि उनके घर के ताले टूटे हुए हैं और अंदर की लाइट जल रही है तो वह अपने लड़के कुलदीप तोलानी एवं भाई हरीश कुमार तोलानी और कुछ रिश्तेदारों के साथ घर पहुँचे देखा तो रसोई के गेट का ताला जमीन पर पड़ा था और कुंडा कटा हुआ था जब वह लोग घर के अंदर गए तो देखा कि पिछले बैडरूम की अलमरी एवं अंदर की पड़ी दो तथा अलमारी के ऊपर रखा सूटकेस पर खुला हुआ था, जिसका सामान बिखरा पड़ा था। मेने परिवार के सदस्यों से चर्चा कर पूरे सामान की सूची तैयार की जिसकी कीमत लगभग 6 से 7 लाख रूपये है। कुछ क्रेडिड कार्ड में चोर अपने साथ ले गए है।

मुंह तक जेकेट पहने छोटे चोर गिरोह पर शक
इधर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर उस कालोनी में लगभग 14,15 साल का बच्चा घुमता हुआ दिखा है। इस बच्चे के कंधे पर जाते समय बेग नहीं था और लौटते समय उसके कंधे पर बैग भी दिखा इसी को शक का आधार बनाकर पुलिस ने चोरी के सुराग को ढुंढने का प्रयास कर रही है।

पहुंची एफएसएल टीम,सर्विलेस पर डाले मोबाइल
इधर चोरी की रिपोर्ट आते ही बैरागढ़ थाने के प्रभारी और स्टॉफ घटना स्थल पर पहुंचा और एफएसएल टीम को भी बुला लिया। टीम के सदस्यों ने घर के अंदर से फिगर प्रिंट,एक पेचकच और चोर कुछ सामना वहां छोड़कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने इस मामले में तत्काल कारर्वाही करते हुए जो इलेक्ट्रानिक्स सामान चोर ले गया है,जिसमें मोबाइल,लेपटॉप आदि को सर्विलेस पर डालकर जांच कर रही है।

जल्दी ट्रेस होगी चोरी
थाना प्रभारी कवलजीत सिंह का कहना है कि चोरी की घटना हमने उच्च अधिकारियो को बता दी है,मोबाइल और अन्य सामान को सर्विलेस पर डाल कर जांच शुरू कर दी है। हमने घर के सदस्यों से चर्चा कर जिन लोगों से पूछताछ करनी है,उनसे इसकि शुरूआत कर दी है। उपनगर में चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए रात्रि गश्त भी बढ़ाई जाऐगी और मुखबीर तंत्र को अर्ल्ट किया जाऐगा।

भोपाल से रवि कुमार की रिपोर्ट 


About Author

Sushma Bhardwaj

Other Latest News