विवादों में परिवहन विभाग का यह चेक पोस्ट, सांसद के भतीजे पर लगे यह आरोप

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के परिवहन विभाग (transport department) का शाहपुर परिवहन चेकपोस्ट विवादों में है। बीजेपी के सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल के भतीजे गजेंद्र पाटिल ने इस चेक पोस्ट पर बाहरी लोगों के काम करने का आरोप लगाया है। वही चेक पोस्ट के प्रभारी ने गजेंद्र पर शासकीय कार्य में बाधा डालने की शिकायत कलेक्टर को की है जिसे कलेक्टर ने एसपी को भेज दिया है।

यह भी पढ़े…ट्रेन में महिला से टकराया युवक, अगले स्टेशन पर चल गए चाकू, 4 घायल


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”