Wed, Dec 24, 2025

इस बार पूरा विश्व मनाएगा राम दिवाली-डॉक्टर दुर्गेश केसवानी

Written by:Sushma Bhardwaj
Published:
इस बार पूरा विश्व मनाएगा राम दिवाली-डॉक्टर दुर्गेश केसवानी

BHOPAL NEWS :  भोपाल की शीतल दास की बगिया कमला पार्क भोपाल में मंच के कार्यकर्ता और श्रद्धालुओ की उपस्थिति में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें दीप जलाकर,आतिशबाजी कर हनुमान चालीसा का पाठ किया गया और भगवान श्री राम दरबार के समक्ष दीप जलाकर 22 जनवरी 2024 दर्शाई गई।

देश क्या पूरा विश्व आतुर भगवान राम के स्वागत में 
इस अवसर पर मंच के संरक्षक डॉ दुर्गेश केसवानी ने बताया कि भगवान श्री राम जब 14 साल बाद अयोध्या आए थे तो दिवाली मनाई गई थी और इस बार तो सदियों के बाद भगवान श्री राम अयोध्या में विराजमान हो रहे हैं तो देश क्या पूरा विश्व आतुर है भगवान श्री राम के स्वागत में राम दिवाली मनाने को।

सामूहिक रूप से पूजा पाठ करें

मंच के संयोजक सुनील जैन एडवोकेट ने बताया कि भगवान श्री राम अयोध्या में 550 वर्षों की संघर्ष एवं लाखों हिंदुओं के बलिदान के बाद पुनः प्रतिष्ठित होने जा रहे हैं इस दिनांक 22 जनवरी 2024 को दिन के 11:00 बजे से भगवान श्री राम की बाल अवस्था की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या में होगी, सभी लोग अयोध्या नहीं जा सकते इसलिए इस दिन अपने आस पड़ोस के मंदिर में इकट्ठा हो और अन्य राम भक्तों को भी वहां ले जाकर सामूहिक रूप से पूजा पाठ करें हनुमान चालीसा पढ़े राम रक्षा स्त्रोत पड़े सुंदरकांड करें प्रसाद बाटे, भंडारा करें और एलईडी या टेलीविजन लगाकर जो अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा होगी उसका लाइव प्रसारण देखें उसके बाद शाम को अपने घर में कम से कम पांच दीपक लगे घर को सजा और मिठाई बांटे और एक बार अयोध्या अवश्य जाएं और रामलाल के दर्शन करें। इस अवसर पर मंच के राजा भैया सेन, विवेक पांडे,अनिल मोटवानी ,हर्ष इंगोले बसंत गनोते ,अमित वर्मा ,शिवराज सिंह समेत सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे