MP: शीतलहर का कहर जारी, 3 लोगों की ठंड से मौत; यहां बारिश के आसार

भोपाल। मध्यप्रदेश में शीतलहर का प्रकोप जारी है। कड़ाके की ठंड के कारण प्रदेश में पिछले दो दिन में तीन लोगों की मौत हो गई। इसमें भिंड, शिवपुरी और हरदा में एक-एक व्यक्ति की मौत ठंड के कारण हुई है। ठंड से सबसे खराब हालत ग्वालियर की है, जहां सोमवार को पारा सामान्य से लगभग 15 डिग्री नीचे गिर गया। यहां अधिकतम तापमान 8़ 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है जो सामान्य से 14़ 7 डिग्री कम है। जबकि न्यूनतम 2़ 2 अंकित हुआ है। यह सामान्य से 4़ 9 डिग्री कम है। यहां दिन भर कोहरा छाया रहा। ग्वालियर तीव्र शीतलहर की चपेट में है।

ग्वालियर एवं दतिया में सबसे कम न्यूनतम तापमान 2़ 2 डिग्री रिकार्ड हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में 18 शहरों में न्यूनतम तापमान पांच डिग्री और इससे कम रहा है। ग्वालियर एवं चंबल संभाग के जिले जिसमें दतिया, मुरैना, भिंड, श्योपुर तथा पूर्वी मध्यप्रदेश के खजुराहो, नौगांव, सीधी, रीवा एवं दमोह भी तीव्र शीतलहर की चपेट में है। राजगढ़ में शीतलहर चल रही है। इन क्षेत्रों में कोहरा भी छाया रहा।


About Author
Avatar

Mp Breaking News