भोपाल| मध्य प्रदेश में भू माफियाओं के खिलाफ सरकार ने कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं| जिसके बाद प्रदेश भर में माफियाओं के अवैध निर्माणों पर कार्रवाई की जा रही है| प्रशासन की इस कार्रवाई से जहां हड़कंप मचा हुआ है, वहीं ऐसे लोगों को संरक्षण करने वाले चेहरे भी बेनकाब हो रहे हैं| जाहिर है बिना किसी राजनीतिक और पुलिस संरक्षण के अवैध काम नहीं होते| राजधानी में भू माफिया से गठजोड़ के आरोप में पुलिस विभाग ने अवधपुरी टीआई को लाइन अटैच कर दिया है।
सीलिंग की जमीन पर कब्जा कर कालोनी बनाने वाले भू माफिया विजय श्रीवास्तव के खिलाफ लोगों से अड़ीबाजी के दो मामले दर्ज किये गए| वहीं भू-माफिया से गठजोड़ करने वाले अवधपुरी टीआई को भी लाइन अटैच कर दिया है| मिली जानकारी के अनुसार पुलिस विभाग को जानकारी मिली थी अवधपुरी टीआई मांगी लाल भाटी ने भू-माफिया विजय श्रीवास्तव के साथ गठजोड़ कर कार्रवाई से बचाने का प्रयास कर रहे हैं। माफिया से संबंध के बाद टीआई मांगीलाल भाटी को लाइन अटैच कर दिया गया है। वहीं वहीे, भू-माफिया विजय श्रीवास्तव के खिलाफ लोकायुक्त, पिपलानी पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।