अब तक एक लाख 5 हजार मजद्रूरों की हुई मध्य प्रदेश वापसी

भोपाल| लॉक डाउन (Lockdown) के दौरान दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों की सरकार मध्य प्रदेश (government) में वापसी करा रही है| प्रदेश के एक लाख 5 हजार श्रमिकों को अब तक वापस लाया जा चुका है। अपर मुख्य सचिव एवं प्रभारी स्टेट कंट्रोल रूम आईसीपी केशरी ने जानकारी दी है कि गुजरात से आज 4000 लोग लाए गए हैं । प्रदेश में प्रतिदिन पैदल 4 से 5 हजार लोग आ रहे हैं । प्रदेश के विभिन्न जिलों में फंसे मध्य प्रदेश के करीब 50 हजार श्रमिकों को पिछले 10 दिनों में उनके गृह स्थान पहुंचाया गया है।

ट्रेनों से वापसी
श्री केशरी ने बताया है कि 6 मई को एक ट्रेन पनवेल से रीवा आई थी और आज भोपाल आयी है। 6 मई को एक ट्रेन तेलंगाना से भोपाल आई थी और 7 मई की सुबह एक ट्रेन हैदराबाद से कटनी आई है। तेलंगाना और आंध्र प्रदेश से 2-2 ट्रेन और आ रही हैं। 7 मई को हरियाणा के रेवाड़ी से दो ट्रेन सागर के लिए और एक ट्रेन दिल्ली से छतरपुर के लिए रवाना हो रही हैं। केरल के कालीकट से भोपाल एक ट्रेन कल आएगी। 8 मई को 6 ट्रेन विभिन्न स्थानों से आ रही हैं। श्री केसरी ने बताया कि 25 नई ट्रेनों का रिक्विजिशन आज भेजा जा रहा है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News