बैंक कर्मचारी से ठगे गए व्यापारी पहुंचे गृहमंत्री नरोत्तम के पास, जानें पूरा मामला

भोपाल,रवि नाथानी। प्राइवेट सेक्टर के बैंक (bank employee) में काम करने वाले एक कर्मचारी ने संतनगर के कपड़ा, बर्तन और सराफा व्यापारियों के साथ धोखाधड़ी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले मैं कपड़ा व्यापारियों ने स्थानीय पुलिस से शिकायत की मगर व्यापारियों को पुलिस से निराश मिलने कै बाद, व्यापारी अब मामले को गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (home minister narottam mishra) के यहाँ लेकर पहुंचे हैं। हालांकि गृह मंत्री के पास शिकायत एक व्यापारी ने ही पहुंचाई है, लेकिन व्यापारी का आवेदन संतनगर की व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने सौंपा है। वही दूसरा इस व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल फिलहाल चुप है।

यह भी पढ़े…सहारा की नई स्कीम का नाम सुनकर भड़के निवेशक, अधिकारी के मुंह पर फेंकी स्याही


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”