RAIL NEWS : रेल प्रशासन द्वारा उत्तर मध्य रेलवे के वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन के प्लेटफॉर्म नम्बर-4 पर 26 अगस्त से 29 सितंबर तक वॉशेबल एप्रॉन का मरम्मत कार्य किया जाना है। जिसके चलते कुछ गाड़ियों को निरस्त एवं कुछ का मार्ग परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया है।
निरस्त की जाने वाली गाड़ियाँ –
गाड़ी संख्या 01811/01812 ललितपुर-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-ललितपुर स्पेशल ट्रेन एवं गाड़ी संख्या 01820/01819 ललितपुर-बीना-ललितपुर स्पेशल ट्रेन (अनारक्षित) दिनांक 30.08.2023 से 29.09.2023 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
मार्ग परिवर्तन-
1- गाड़ी संख्या 14313 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- बरेली साप्ताहिक एक्सप्रेस का संचालन (यात्रा आरंभ तिथि दिनांक 21.08.2023, 28.08.2023, 04.9.2023, 11.9.2023, 18.09.2023 एवं 25.09.3023 को) बीना-झांसी-ग्वालियर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बीना-गुना-ग्वालियर होकर किया जायेगा।
2- गाड़ी संख्या 14319 इंदौर- बरेली साप्ताहिक एक्सप्रेस का संचालन (यात्रा आरंभ तिथि दिनांक 24.08.2023, 31.08.2023, 07.09.2023, 14.09.2023, 21.09.2023 एवं 28.09.2023 को) बीना-झांसी-ग्वालियर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बीना-गुना-ग्वालियर होकर किया जायेगा ।
3- गाड़ी संख्या 15046 ओखा-गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस का संचालन (यात्रा आरंभ तिथि दिनांक 20.08.2023, 27.08.2023, 03.09.202023, 10.9.2023,17.09.2023 एवं 24.09.2023 को) गुना-बीना-झांसी-ग्वालियर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गुना-शिवपुरी-ग्वालियर होकर किया जायेगा ।
4- गाड़ी संख्या 19053 सूरत-मुजफ्फरपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस का संचालन (यात्रा आरंभ तिथि दिनांक 25.08.2023, 01.09.2023, 08.09.2023, 15.9.2023 एवं 22.09.2023 को) गुना-बीना-झांसी-ग्वालियर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया गुना-शिवपुरी-ग्वालियर होकर किया जायेगा ।
5- गाड़ी संख्या 09465 अहमदाबाद-डिब्रूगढ़ साप्ताहिक एक्सप्रेस का संचालन (यात्रा आरंभ तिथि दिनांक 25.08.2023, 01.09.2023, 08.09.2023, 15.9.2023 एवं 22.09.2023 को) गुना-बीना-झांसी-ग्वालियर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गुना-शिवपुरी -ग्वालियर-भिंड-इटावा – कानपुर होकर किया जायेगा ।
6- गाड़ी संख्या 09466 डिब्रूगढ़-अहमदाबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस का संचालन (यात्रा आरंभ तिथि दिनांक 21.08.2023, 28.08.2023, 04.09.2023, 11.9.2023, 18.09.2023 एवं 25.09.2023 को) कानपुर-झांसी-बीना-गुना के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया कानपुर-इटावा-भिंड-ग्वालियर-शिवपुरी- गुना होकर किया जायेगा ।
7- गाड़ी संख्या 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस का संचालन (यात्रा आरंभ तिथि दिनांक 21.08.2023 से 29.09.2023 तक) ग्वालियर, झांसी, कानपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग ग्वालियर-भिंड-इटावा-कानपुर होकर किया जायेगा ।
8- गाड़ी संख्या 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस का संचालन (यात्रा आरंभ तिथि दिनांक 20.08.23 से 28.09.2023 तक) कानपुर-झांसी-ग्वालियर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया कानपुर-इटावा-भिंड-ग्वालियर होकर किया जाएगा।
9- गाड़ी संख्या 15101 छपरा-लोकमान्य तिलक साप्ताहिक एक्सप्रेस का संचालन (यात्रा आरंभ तिथि दिनांक 22.08.2023, 29.08.2023, 05.09.2023, 12.09.2023,19.09.2023 एवं 26.09.3023 को) प्रयागराज जंक्शन-गोविन्दपुरी-झांसी-ललितपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया प्रयागराज जंक्शन- मानिकपुर, खजुराहो-ललितपुर होकर किया जायेगा ।
10- गाड़ी संख्या 15102 लोकमान्य तिलक-छपरा साप्ताहिक एक्सप्रेस का संचालन (यात्रा आरंभ तिथि दिनांक 24.08.2023, 31.08.2023, 07.09.2023, 14.09.2023, 21.09.2023 एवं 28.09.3023 को) बीना-ललितपुर-झाँसी-गोविन्दपुरी-प्रयागराज जंक्शन के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया बीना-ललितपुर-खजुराहो- मानिकपुर-प्रयागराज जंक्शन होकर किया जायेगा ।
यात्रीगण कृपया असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस /139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके तदनुसार यात्रा प्रारम्भ करें।