Sat, Dec 27, 2025

Transfer: चिकित्सा अधिकारियों के थोकबंद तबादले, CMHO के भी पदस्थापना आदेश जारी, यहाँ देखें लिस्ट

Written by:Atul Saxena
Published:
संचालनालय लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा ने आदेशित किया है कि जिन चिकित्सा अधिकारियों का तबादला किया गया है वे नियमानुसार निर्धारित 7 दिवस में कार्यमुक्त होकर नई पदस्थापना वाली जगह ज्वाइन कर शासन को सूचित करें ।
Transfer: चिकित्सा अधिकारियों के थोकबंद तबादले, CMHO के भी पदस्थापना आदेश जारी, यहाँ देखें लिस्ट

मध्य प्रदेश में तबादलों (Transfer) पर हटी रोक 17 जून को पूरी हो गई, शासन ने सभी विभागों को इस अवधि तक ट्रांसफर करने के निर्देश दिए थे, बता दें पहले 1 मई से 30 मई तक किअवधि निर्धारित थी फिर 10 जून की गई और उसके बाद मंत्रियों के निवेदन पर इसे 17 जून किया गया था।

इसी क्रम में विभागों ने कल 17 जून देर रात तक तबादला सूचियों पर काम किया और आदेश जारी किये, बीती रात लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग ने चिकित्सा अधिकारियों की थोकबंद सूची जारी की इसके अलावा उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों के भी पदस्थापना आदेश जारी किये।

95 डॉक्टर्स के तबादले

संचालनालय से जारी चिकित्सा अधिकारियों की सूची में कुल 89 चिकित्सा अधिकारियों के तबादले किये गए हैं इन्हें एक जिले से दूसरे जिले में पदस्थ किया गया है, इसी तरह संचालनालय ने 6 चिकित्सा अधिकारियों की मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर पदस्थापना की है।

CMHO पदस्थापना आदेश 

89 चिकित्सा अधिकारियों का तबादला आदेश 

https://mpbreakingnews.in/wp-content/uploads/2025/06/mpbreaking41476888.pdf