Fri, Dec 26, 2025

Transfer : MP में IPS और राज्य पुलिस सेवा अधिकारियों के तबादले, आदेश जारी, देखें लिस्ट

Written by:Atul Saxena
Published:
Last Updated:
मप्र शासन के गृह विभाग ने भारतीय पुलिस सेवा के 10 और राज्य पुलिस सेवा के 2 अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किये हैं
Transfer : MP में IPS और राज्य पुलिस सेवा अधिकारियों के तबादले, आदेश जारी, देखें लिस्ट

Transfer : मध्य प्रदेश में तबादला का दौर जारी है, प्रशासनिक कार्य सुविधा को देखते हुए शासन सीनियर ऑफिसर्स को जिम्मेदारियां देता है और उनकी पदस्थापना करता है। आज सोमवार 18 नवंबर को गृह विभाग ने  दो अलग अलग  तबादला आदेश जारी कर भारतीय पुलिस सेवा और राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों के तबादले किये हैं।

गृह विभाग द्वारा जारी आईपीएस अधिकारियों की तबादला सूची में PHQ में पदस्थ ADGP मीनाक्षी शर्मा को ADGP सामुदायिक पुलिसिंग एवं आरटीआई PHQ भोपाल पदस्थ किया है,  IG नर्मदापुरम इरशाद वली को IG SAF पुलिस मुख्यालय भोपाल भेजा है, IG SAF ग्वालियर मिथिलेश कुमार शुक्ला को IG नर्मदापुरम बनाया है,DIG जबलपुर तुषारकांत विद्यार्थी को DIG पुलिस मुख्यालय भोपाल पदस्थ किया है, DIG SAF जबलपुर अतुल सिंह को DIG  जबलपुर रेंज भेजा है साथ में DIG SAF का अतिरिक्त चार्ज भी सौंपा है।

इन IPS अधिकारियों को दूसरी जगह पदस्थ किया 

इसी तरह SP शहडोल कुमार प्रतीक को कमान्डेंट 23वी बटालियन भोपाल भेजा है और कमान्डेंट 8वी बटालियन छिंदवाड़ा रामजी श्रीवास्तव को एसपी शहडोल पदस्थ किया है, एसपी सिंगरौली निवेदिता को कमान्डेंट 8वी बटालियन छिंदवाड़ा पदस्थ किया है और एसपी छिंदवाड़ा मनीष खत्री को एसपी सिंगरौली बनाया है, वहीं कमान्डेंट 23वी बटालियन भोपाल अजय पांडे को एसपी छिंदवाड़ा नियुक्त किया है।

राज्य पुलिस सेवा के दो अधिकारियों का तबादला 

गृह विभाग के आईपीएस अधिकारियों के अलावा राज्य पुलिस सेवा के दो अधिकारियों को भी इधर से उधर किया है इसमें पुलिस मुख्यालय  भोपाल में पदस्थ एआईजी संदीप भूरिया को एडिशनल एसपी नरसिंहपुर पदस्थ किया है और कार्यवाहक एसडीओपी खजुराहो जिला छतरपुर डॉ सलील शर्मा को डिप्टी कमान्डेंट 9 वीं बटालियन रीवा पदस्थ किया है ।