मध्य प्रदेश पुलिस मुख्यालय भोपाल ने 28 पुलिस आरक्षकों को हॉक फोर्स में भेजने के आदेश जारी किये हैं इन सभीको तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त होकर कनकी बालाघाट हॉक फोर्स पर आमद देनी होगी, सभी की प्रतिनियुक्ति अवधि 5 साल रहेगी।
रीवा , दतिया, ग्वालियर, भिंड, बालाघाट, इंदौर, सागर उज्जैन, मंडला, भोपाल और छिंदवाड़ा की अलग अलग एसएएफ वाहनियों में पदस्थ और सिंगरौली, सतना व भोपाल जिला इकाई में पदस्थ पुलिस आरक्षकों को पुलिस मुख्यालय ने प्रतिनियुक्ति पर 5 साल के लिए हॉक फोर्स में भेजा है।
तत्काल कार्यमुक्त करने के निर्देश
पुलिस मुख्यालय ने इकाई प्रमुखों को निर्देश दिए हैं कि जिन आरक्षकों का प्रतिनियुक्ति आदेश में नाम हैं उन्हें तत्काल कार्यमुक्त किया जाये लेकिन यदि उसके विरुद्ध कोई जांच, विभागीय जांच या फिर आपराधिक प्रकरण लंबित है या फिर वो निलंबन अवधि में है तो उसे कार्यमुक्त ना किया जाये और उसकी सूचना पुलिस मुख्यालय को दी जाये।
पुलिस मुख्यालय भोपाल का आदेश







