Transfer : मध्य प्रदेश में तबादलों का क्रम जारी है, राज्य शासन ने भारतीय पुलिस सेवा के दो अधिकारियों के तबादले किये हैं, गृह विभाग ने इन अधिकारियों की नई पदस्थापना के आदेश भी जारी कर दिए हैं।
गृह विभाग ने जारी आदेश में आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ के महानिदेशक अजय कुमार शर्मा को मध्य प्रदेश पुलिस आवास एवं अधोसंरचना विकास निगम भोपाल का अध्यक्ष नियुक्त किया है इसके साथ ही उन्हें प्रबंध संचालक भी नियुक्त किया है। शासन ने विशेष पुलिस महानिदेशक मध्य प्रदेश पुलिस आवास एवं अधोसंरचना विकास निगम भोपाल उपेन्द्र कुमार जैन को महा निदेशक आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ के पद पर पदस्थ किया है।