मध्य प्रदेश पुलिस मुख्यालय भोपाल ने पुलिस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किये हैं, PHQ के आदेश में सूबेदारों के नाम हैं जिन्हें एक जिले से दूसरे जिले में पदस्थ किया गया है।
MP PHQ भोपाल ने तबादला आदेश जारी कर 6 सूबेदारों को नई जिम्मेदारी दी है, सहायक पुलिस महानिरीक्षक (कार्मिक) अमित सक्सेना के हस्ताक्षर से जारी आदेश में कहा गया है कि पुलिस स्थापना बोर्ड के अनुमोदन के बाद ये तबादले किये गए हैं।
6 सूबेदारों के तबादले
ट्रांसफर लिस्ट में 6 सूबेदारों के नाम हैं जिन्हें एक जिले से हटाकर दूसरे जिले में भेजा गया है
- सुभाष सतपाडिया को अलीराजपुर से उज्जैन भेजा गया है।
- सतना में पदस्थ अम्बरीश कुमार साहू को अनूपपुर भेजा गया है।
- भारती आर्या को दमोह से हटाकर इंदौर शहर में पदस्थ किया है।
- भागीरथ अहिरवार का इंदौर शहर से विदिशा ट्रांसफर किया गया है।
- कृष्णा सिंह/मिश्रा का तबादला इंदौर से मैहर किया गया है।
- राजगढ़ में पदस्थ योगेन्द्र कुमार मरावी को बालाघाट पदस्थ किया है।
PHQ भोपाल के तबादला आदेश






