Transfer News : मध्य प्रदेश में तबादला एक्सप्रेस दौड़ रही है, राज्य शासन कार्य सुविधा की दृष्टि से अधिकारियों को इधर से उधर कर रहा है, आज शासन ने वित्त विभाग में बड़े पैमाने पर ट्रांसफर सर्जरी की है जिसकी घोषणा की गई है।
191 सहायक संचालक एक विभाग से दूसरे में पदस्थ
मंत्रालय वल्लभ भवन से जारी आदेश के तहत वित्त विभाग के 191 सहायक संचालकों का तबादला किया गया है उन्हें एक विभाग से दूसरे विभाग में पदस्थ किया गया है जिसकी लिस्ट जारी की गई है साथ ही पदस्थापना आदेश भी जारी हुए हैं।

तबादला आदेश तत्काल प्रभाव से लागू
शासन ने कहा है कि ये आदेश तत्काल प्रभाव से लागू माना जायेगा। ट्रांसफर किये गए अधिकारियों को नवीन पदस्थापना पर कार्यभार ग्रहण करने के लिए तत्काल कार्यमुक्त किया जाकर निर्देशित किया जाता है कि नवीन पदस्थापना स्थल पर तत्काल कार्यग्रहण कर पालन प्रतिवेदन कार्यालय आयुक्त कोष एवं लेखा को प्रेषित करें।