मध्य प्रदेश शासन ने बड़े पैमाने पर पुलिस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किये हैं, गृह विभाग ने आज जारी तबादला सूची में 100 से अधि उप पुलिस अधीक्षकों को इधर से उधर किया है, ये अधिकारी जिला पुलिस बल के अलावा विशेष सशस्त्र बल, रेडियो, नगरीय पुलिस, यातायात सहित अन्य इकाइयों में पदस्थ हैं।
114 DSP के ट्रांसफर
मध्य प्रदेश गृह विभाग ने आज पुलिस अधिकारियों की थोकबंद तबादला सूची जारी की है इस सूची में 114 उप पुलिस अधीक्षकों के नाम शामिल हैं जिनका तबादला एक इकाई से दूसरी इकाई में किया गया है और सभी को आदेशित किया गया है कि निर्धारित समय सीमा में वे कार्यमुक्त होकर पदस्थापना वाली जगह ज्वाइन करें।

DGP ने दिए हैं ये निर्देश
पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना ने विभाग के आला अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि विभाग में पारदर्शिता बनाये रखना उनकी जिम्मेदारी है कोई भी अधिकारी या फिर कर्मचारी लम्बे समय तक एक ही पदस्थापना वाली जगह जमा नहीं रहना चाहिए इससे सही सन्देश नहीं जाता इसलिए समय समय पर तबादले जरूरी हैं।
गृह विभाग का तबादला आदेश