Transfer News : मध्य प्रदेश में तबादलों का दौर जारी है, शासन प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के ट्रांसफर आर्डर लगातार जारी कर रही है, इसी क्रम में गृह विभाग ने आईपीएस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किये है।
तीन IPS अधिकारियों के तबादले
गृह विभाग ने आदेश जारी कर तीन पुलिस अधिकारियों को एक जगह से दूसरी जगह पदस्थ किया है शासन ने अधिकारियों की नई पद स्थापना के आदेश जारी किये हैं ।

इन तीन पुलिस अधिकारियों की नई पदस्थापना आदेश जारी
गृह विभाग के आदेश में पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय इंदौर ग्रामीण में पदस्थ सहायक पुलिस महानिरीक्षक प्रकाश चन्द्र परिहार को मुख्यालय नगरीय पुलिस इंदौर में पुलिस उपायुक्त पदस्थ किया है, छिंदवाड़ा में पदस्थ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को सेनानी 36 वीं वाहिनी भारतीय रिजर्व बटालियन एसएएफ बालाघाट , पुलिस मुख्यालय भोपाल विशेष शाखा में पदस्थ सहायक पुलिस महानिरीक्षक राजेन्द्र कुमार वर्मा को पुलिस अधीक्षक पीटीसी इंदौर में पदस्थ किया है।