Mon, Dec 29, 2025

Transfer: एमपी पुलिस इंस्पेक्टर्स के तबादले, PHQ ने जारी किये आदेश, यहाँ देखें लिस्ट

Written by:Atul Saxena
Published:
पुलिस मुख्यालय भोपाल ने निरीक्षकों और कार्यवाहक निरीक्षकों के तबादला आदेश जारी किये हैं, इन्हें इकाई से दूसरी इकाई में पदस्थ किया है ।
Transfer: एमपी पुलिस इंस्पेक्टर्स के तबादले, PHQ ने जारी किये आदेश, यहाँ देखें लिस्ट

Transfer : मध्य प्रदेश में तबादलों का दौर जारी है, दिवाली के मौके पर भी तबादला आदेश जारी हो रहे हैं, पुलिस मुख्यालय ने इंस्पेक्टर्स और कार्यवाहक निरीक्षकों के तबादलों की लिस्ट जारी की है।

पुलिस मुख्यालय भोपाल से जारी तबादला आदेशों में कार्यवाहक निरीक्षक उमेश कुमार सिंह चौहान को SCRB पुलिस मुख्यालय भोपाल से जिला भोपाल देहात भेजा है, कार्यवाहक निरीक्षक अरुण कुमार पटेल को विशेष शाखा पुलिस मुख्यालय भोपाल से जिला जबलपुर और कार्यवाहक निरीक्षक गोपिन्द्र सिंह राजपूत को जिला सीहोर से जिला जबलपुर ट्रांसफर किया है।

लिस्ट में इन पुलिस अधिकारियों के भी नाम  

इसी तरह एक दूसरी लिस्ट में निरीक्षक मिर्जा आसिफ बेग को जिला गुना से जिला ग्वालियर, कार्यवाहक निरीक्षक मनीषा दांगी को  STF मुख्यालय भोपाल से जिला देवास और कार्यवाहक निरीक्षक रवि उपाध्याय का पीटीएस सागर से जिला भिंड तबादला किया गया है।