Sun, Dec 28, 2025

Transfer News : डॉक्टर्स के तबादले, लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग ने जारी किये पदस्थापना आदेश

Written by:Atul Saxena
Published:
संचालनालय लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा ने 33 चिकित्सा विशेषज्ञों के तबादला आदेश जारी किये हैं। ये अभी तबादले स्वयं के व्यय के आधार पर किये गए हैं।
Transfer News : डॉक्टर्स के तबादले, लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग ने जारी किये पदस्थापना आदेश

मध्य प्रदेश में तबादलों पर आज 17 जून के बाद तबादले नहीं हो सकेंगे, राज्य शासन ने सभी विभागों को आज तक ही टाइम लाइन दी थी, इसी क्रम में सभी विभागों की तबादला सूची जारी हो रही है, प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग ने डॉक्टर्स के तबादलों की लिस्ट जारी की है।

संचालनालय लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा ने चिकित्सा विशेषज्ञों के तबादला आदेश जारी किये हैं। इस ट्रांसफर लिस्ट में 33 मेडिकल स्पेशलिस्ट के नाम हैं जिन्हें एक जिले के अस्पताल से दूसरे जिले के अस्पताल में पदस्थ किया है।

इन विशेषज्ञ डॉक्टर्स को एक जिले से दूसरी जिले में पदस्थ किया 

जिन डॉक्टर्स के तबादले किये गए हैं उनमें मेडिसिन स्पेशलिस्ट, सर्जन, स्त्री रोग विशेषज्ञ, एनेस्थीसिया स्पेशलिस्ट, नेत्र रोग विशेषज्ञ, क्षय रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ, अस्थि रोग विशेषज्ञ और पैथोलोजी विशेषज्ञ के नाम शामिल हैं।

लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग का आदेश