Tue, Dec 30, 2025

MP में अधिकारियों के Transfer, खाद्य विभाग ने जारी किया आदेश, यहाँ देखें तबादला सूची

Written by:Atul Saxena
Published:
Last Updated:
खाद्य विभाग ने ट्रांसफर किये गए अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे तत्काल कार्यमुक्त होकर नवीन पदस्थापना पर कार्यभार ग्रहण करें। स्थानांतरित अधिकारियों को वर्तमान पदस्थापना स्थल पर किसी प्रकार का अवकाश स्वीकृत नही किया जायेगा।
MP में अधिकारियों के Transfer, खाद्य विभाग ने जारी किया आदेश, यहाँ देखें तबादला सूची

मध्यप्रदेश में इस समय तबादला एक्सप्रेस तेजी से दौड़ रही है अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों की तबादला सूची तैयार हो रही है और विभाग प्रमुख आदेश जारी कर रहे हैं।

प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने 5 खाद्य अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किये हैं,ये सभी अधिकारी प्रभारी जिला आपूर्ति अधिकारी हैं जिन्हें एक जिले से दूसरे जिले में भेजा गया है विभागीय आदेश के मुताबिक सभी ट्रांसफर स्वैच्छिक और प्रशासकीय आधार पर किये गए हैं।

इन अधिकारियों के हुए तबादले  

  • पन्ना में पदस्थ देवेन्द्र खोबरिया को नरसिंहपुर भेजा गया है।
  • मनोहर लाल मालवीय को दतिया से आगर-मालवा पदस्थ किया गया है।
  • बी.एस. जमरे को खरगोन से बड़वानी भेजा गया है।
  • बड़वानी में पदस्थ हरे सिंह मुवेल का ट्रांसफर खरगोन किया गया है।
  • श्रीमती गंगा भिंडे को छिंदवाडा से पन्ना भेजा गया है। 

खाद्य विभाग का तबादला आदेश