Mon, Dec 29, 2025

प्रदेश में तहसीलदारों के तबादले, देखे जारी सूची

Written by:Harpreet Kaur
Published:
प्रदेश में तहसीलदारों के तबादले, देखे जारी सूची

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। राज्य शासन के राजस्व विभाग ने 65 तहसीलदारों के तबादले आदेश जारी किए हैं। आदेश में भोपाल से कुछ समय पहले स्थानांतरित हुए मनीष शर्मा को शिवपुरी से वापस भोपाल लाया गया है। इनके साथ ही आलोक पारे होशंगाबाद से भोपाल वापस लौटे हैं। नरेंद्र ठाकुर बैतूल से शाजापुर, विवेक गुप्ता नीमच से रीवा, सुधीर कुशवाह पन्ना से विदिशा, भास्कर गचले खंडवा से इंदौर पदस्थ किया गया है। देखे जारी सूची..