MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

Transfer : शिक्षकों के तबादलों पर अपडेट, स्कूल शिक्षा विभाग ने तारीख बढ़ाई, अब इस डेट तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

Written by:Atul Saxena
Published:
लोक शिक्षण संचालनालय के आदेश के मुताबिक पहले ट्रांसफर सूची 20 मई को आना तय था लेकिन अब ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख में वृद्धि की गई है इसलिए अब ट्रांसफर आदेश 25 मई को जारी होंगे ।
Transfer : शिक्षकों के तबादलों पर अपडेट, स्कूल शिक्षा विभाग ने तारीख बढ़ाई, अब इस डेट तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

Transfer News : मध्य प्रदेश कैबिनेट द्वारा तबादला नीति को मंजूरी दिए जाने के बाद से एक महीने के लिए तबादलों पर लगी रोक को हटा लिया गया है, सभी विभाग तबादला नीति के अनुसार ही कर्मचारियों से ऑनलाइन आवेदन मंगा रहे हैं जिससे तबादलों की सूची बनाई जा सके।

लोक शिक्षण संचालनालय ने किया तरीके में बदलाव 

मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने तबादलों के लिए टाइम टेबल घोषित किया है इसमें तबादला नीति के मुताबिक स्वैच्छिक स्थानांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए हैं, विभाग ने इसके लिए अभी अंतिम तारीख 16 मई घोषित की थी जिसमें अब बदलाव किया है।

अब 16 मई नहीं 21 मई तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन 

लोक शिक्षण संचालनालय ने एक आदेश जारी कर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए घोषित 16 मई की तारीख को बढ़ा दिया है, विभाग ने अब स्वैच्छिक स्थानांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 21 मई कर दी है, यानि जो कर्मचारी/शिक्षक अपना ट्रांसफर चाहता है उसका ऑनलाइन आवेदन 21 मई के बाद स्वीकार नहीं किया जायेगा।