VANDE BHARAT TRAIN : रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस दिनांक 01.04.2023 को शुरू होने के बाद से अपार लोकप्रियता हासिल कर रही है। इस ट्रेन से यात्रा करने में यात्रियों की रुचि बढ़ रही है, साथ ही रेल राजस्व में भी इजाफा हो रहा है।
ट्रेन को मिला बेहतर रिस्पॉन्स
गाड़ी संख्या 20171 रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन वन्दे भारत एक्सप्रेस से अप्रैल माह के 24 दिनों में 24433 यात्रियों के परिवहन से रुपये 2,80,19,109/-, मई माह के 27 दिनों में 33891 यात्रियों के परिवहन से रुपये 4,34,26,707/- एवं जून माह में 10 जून तक 08 दिनों में 9093 यात्रियों के परिवहन से रुपये 1,08,76,604/- का राजस्व प्राप्त हुआ है। इस प्रकार इस गाड़ी के शुरू होने के बाद से लेकर 10 जून 2023 तक कुल 59 दिनों में 69,417 यात्रियों का परिवहन कर रुपये 8,23,22,420/- का राजस्व दर्ज किया है।
बेहतर यात्री सुविधाएं
वंदे भारत ट्रेन में बेहतर यात्री सुविधाएं हैं, जैसे ऑन-बोर्ड वाई-फाई इंफोटेनमेंट, जीपीएस आधारित यात्री सूचना प्रणाली, आलीशान इंटीरियर, स्पर्श मुक्त सुविधाओं के साथ बायो-वैक्यूम शौचालय, एलईडी लाइटिंग, हर सीट के नीचे चार्जिंग पॉइंट, व्यक्तिगत स्पर्श-आधारित पढ़ने की रोशनी आदि बेहतरीन सुविधाएं हैं, इसमें हवा की रोगाणु मुक्त आपूर्ति के लिए यूवी लैंप के साथ बेहतर हीट वेंटिलेशन और एयर कंडीशनिंग सिस्टम भी है। इंटेलिजेंट एयर कंडीशनिंग सिस्टम जलवायु परिस्थितियों के अनुसार शीतलन को समायोजित करता है। इस ट्रेन को माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा दिनांक 01.4.2023 को रानी कमलापति स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था। ट्रेन की अपार सफलता ने रेलवे द्वारा अपने सम्मानित यात्रियों को आधुनिक, आरामदायक और हाई-स्पीड परिवहन प्रदान करने के लिए प्रोत्साहन दिया है।