Sat, Dec 27, 2025

हनुमान चालीसा पाठ कर दादा केसवानी को दी गई श्रद्धांजलि

Written by:Sushma Bhardwaj
Published:
हनुमान चालीसा पाठ कर दादा केसवानी को दी गई श्रद्धांजलि

BHOPAL NEWS : भोपाल मे वरिष्ठ समाजसेवी और भाजपा प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश केसवानी के पिता स्व. निर्मल कुमार केसवानी की तीसरी पुण्यतिथि की पूर्व संध्या के अवसर पर सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। ईदगाह हिल्स स्थित वाजपेयी नगर मल्टी झंडा चौक में सैकड़ों की संख्या में जुटे लोगों ने उन्हें याद किया। कार्यक्रम का आयोजन डॉ. दुर्गेश केसवानी के नेतृत्व में निर्मल वेलफेयर फाउंडेशन और जागृत हिंदू मंच के संयुक्त तत्वावधान में किया गया था। कार्यक्रम के अंत में दादा केसवानी को श्रद्धांजलि देते हुए विश्व में शांति स्थापना की प्रार्थना की गई।
कार्यक्रम में भाजपा प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश केसवानी के साथ जागृत हिंदू मंच के एडवोकेट सुनील जैन सहित अन्य लोग भी मौजूद थे।

दादा केसवानी की शांति के लिए भगवान हनुमान से की प्रार्थना :
कार्यक्रम के अवसर पर प्रवक्ता डॉ. केसवानी ने बताया कि भगवान श्रीराम सबके आराध्य हैं और भगवान हनुमान को प्रभु राम का सबसे बड़ा भक्त माना जाता है। ऐसे में जो भी भगवान हनुमान को सच्चे मन से याद करता है, तो वे सदैव उसकी मदद करते हैं और सही मार्ग की ओर अग्रसर करते हैं। ऐसे में भगवान हनुमान से हमारी प्रार्थना है कि वे दादा केसवानी की आत्मा को प्रभु राम के श्री चरणों में स्थान दिलाएं। साथ ही अन्य लोग भी हमेशा भगवान हनुमान की भक्ति करते रहें। इसके लिए हमने हनुमान चालीसा का वितरण भी किया है।

आज होगा स्वास्थ्य शिविर और रक्तदान शिविर का आयोजन :
बुधवार को संस्थाओं द्वारा बाजपेयी नगर मल्टी में स्वास्थ्य शिविर और रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया है। साथ ही मलेरिया विभाग द्वारा मलेरिया का सर्वे और उससे बचने की जानकारी भी दी जाएगी। सभी तरह की जांचें और दवाओं का वितरण नि:शुल्क किया जाएगा।