धर्मांतरण के दबाव से परेशान युवती ने एसपी आफिस में खाया जहर, एसपी, कलेक्टर को नोटिस जारी

Published on -

BHOPAL NEWS : सागर शहर की छोटी बजरिया क्षेत्र निवासी एक युवती अपनी फरियाद लेकर  एसपी आफिस आई थी। वह कुछ लोगों द्वारा उसपर धर्मान्तरण कर लेने का दबाव डालने से परेशान होकर एसपी आफिस में एसपी से मिलकर दोषियों पर कार्रवाई करने की गुजारिश लेकर आई थी। वह कई घंटो तक एसपी से मिलने का इंतजार करती रही और अंततः परेशान होकर एसपी आफिस के बाहर परिसर में आकर उसने कीटनाशक पी लिया। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर एवं एसपी सागर से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्रवाई के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

यह था मामला 

घटना बीते मंगलवार की है, युवती जनसुनवाई में पहुंची थी लेकिन जब देर तक उसका नंबर नहीं आया तो उसने एसपी कार्यालय में ही कीटनाशक पी लिया, जैसे ही उसके जहर पीने की खबर लगी सागर एसपी दफ्तर में हड़कंप मच गया, एसपी दफ्तर में मौजूद पुलिसकर्मी आनन-फानन में उसे बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां उसका इलाज चल रहा है, युवती बीना के मस्जिद वार्ड इलाके में रहती है उसका आरोप है कि इलाके में रहने वाले धर्म विशेष के लोग उसे पूजा पाठ करने से रोकते है और उस पर धर्मांतरण करने का दवाब बनाते है, युवती का आरोप है कि पुलिस उसकी शिकायत पर कार्रवाई नहीं कर रही है। फिलह युवती अस्पताल में इलाजरत है।


About Author

Sushma Bhardwaj

Other Latest News