MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

तुर्किये की कंपनी “असिस” की जाँच के आदेश, कैलाश विजयवर्गीय बोले- राष्ट्र प्रथम, भारत विरोधी मानसिकता का कोई स्थान नहीं

Written by:Atul Saxena
Published:
Last Updated:
कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने लिखा -हम राष्ट्र के सम्मान, सुरक्षा और आत्मगौरव के साथ कोई समझौता नहीं करेंगे।
तुर्किये की कंपनी “असिस” की जाँच के आदेश, कैलाश विजयवर्गीय बोले- राष्ट्र प्रथम, भारत विरोधी मानसिकता का कोई स्थान नहीं

पहलगाम में निर्दोष भारतीय पर्यटकों पर हमला करने वाले आतंकियों के ठिकानों को जमींदोज करने के लिए भारत की सेनाओं ने अदम्य साहस का परिचय दिया इस बीच पाकिस्तान ने भारत पर पलटवार की हिमाकत की जिसे भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया लेकिन इसमें तुर्किये ने उसकी मदद की, अब तुर्किये की मुसीबत बढ़ने लगी है। उसे भारत के विरुद्ध पाकिस्तान की मादा करना भारी पड़ सकता है।

बताया जा रहा है कि तुर्किये की ड्रोन बनाने वाली कंपनी “असिस गार्ड” से बने ड्रोन पाकिस्तान की मदद के लिए पहुंचे, अब मध्य प्रदेश सरकार इस कंपनी की भूमिका की जाँच कराने जा रही है, मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इसकी जानकारी साझा की है।

कैलाश विजयवर्गीय ने X पर लिखा-  हमारे लिए राष्ट्रधर्म सर्वोपरि है। जो भी भारत की संप्रभुता के विरुद्ध खड़ा होगा, वह चाहे कोई भी क्यों न हो, उसके साथ किसी भी प्रकार की सहानुभूति या सहयोग असहनीय है। तुर्किये की कंपनी “असिस गार्ड”, जो ड्रोन निर्माण में संलग्न है, उस पर आरोप है कि उसके बनाए गए ड्रोन हाल ही में भारत विरोधी गतिविधियों में प्रयोग किए गए।

तुर्किये की कंपनी असिस की जाँच के आदेश 

उन्होंने लिखा-  गंभीर तथ्य यह है कि यही कंपनी “असिस” वर्तमान में भोपाल और इंदौर मेट्रो परियोजनाओं में डिजिटल प्रणाली के कार्य हेतु अनुबंधित है। इस संदर्भ में अधिकारियों को तथ्यों की गहन एवं निष्पक्ष जाँच के निर्देश दिए हैं।

आत्मगौरव के साथ कोई समझौता नहीं करेंगे

कैलाश विजयवर्गीय ने लिखा –  यदि यह पाया जाता है कि कंपनी का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से भारतविरोधी तत्वों से संबंध है अथवा इसके उत्पादों का उपयोग भारत की सुरक्षा के विरुद्ध हुआ है तो कंपनी का अनुबंध समाप्त कर दिया जाएगा। हम राष्ट्र के सम्मान, सुरक्षा और आत्मगौरव के साथ कोई समझौता नहीं करेंगे।