Tweet War in MP Politics: सिंधिया जी, समझौते में ये सब भी शामिल था क्या..?

भोपाल।
एक हफ्ते में मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh)के गुना में हुई दो दलितों के साथ बर्बरता के बाद सियासत गर्मा गई है। उपचुनाव (BY Election) से पहले कांग्रेस (Congress) ने इनको मुद्दा बना लिया है और शिवराज सरकार और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Shivraj government and Rajya Sabha MP Jyotiraditya Scindia) की घेराबंदी करना शुरु कर दिया है। एक तरफ जहां कांग्रेस ने “शवराज चरम पर है” का आरोप लगाया है वही दूसरी तरफ सिंधिया से सवाल करते हुए पूछा है समझौते में ये सब भी शामिल था क्या..?

एमपी कांग्रेस ने ट्वीटर के माध्यम से सिंधिया और शिवराज सरकार को घेरा है।पहले ट्वीट मे कांग्रेस ने लिखा है कि सिंधिया के क्षेत्र गुना में एक और दलित के साथ बेरहमी की घटना सामने आई है। दलित को सरेआम पीटा और फिर गले में फंदा डालकर मंडी में घुमाया गया..!“शवराज चरम पर है” वही दूसरी ट्वीट में कांग्रेस ने लिखा है कि गुना में फिर एक दलित बना शिकार, गले में फंदा डालकर मंडी में घुमाया; सिंधिया जी के क्षेत्र गुना में दलित परिवार की बेरहमी से पिटाई और बच्चों की चीख़ों से देश स्तब्ध था, इसी बीच वहीं से फिर दलित प्रताड़ना की खबर विचलित करती है।सिंधिया जी, समझौते में ये सब भी शामिल था क्या..?


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News