MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

MP में ट्वीट वार : अब हितेश बाजपेई ने दिया जवाब, कमलू काका जाग भी जाओ ! सपना देखकर फिर मत बर्राओ !

Written by:Harpreet Kaur
Published:
MP में ट्वीट वार : अब हितेश बाजपेई ने दिया जवाब, कमलू काका जाग भी जाओ ! सपना देखकर फिर मत बर्राओ !

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में इन दिनों ट्वीट कर एक-दूसरे पर कटाक्ष करने की राजनीति जोरों पर है, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय की “पुष्प की अभिलाषा” कविता की तंज पैरोडी के बाद अब बीजेपी प्रवक्ता हितेश बाजपेई ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर ट्वीट कर तंज कसा है, प्रवक्ता हितेश बाजपेई ने कविता में कमलनाथ सरकार की असफलताओं को गिनाया है। गौरतलब है कि एक दिन पहले ही पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कविता के माध्यम से शिवराज सरकार पर ट्वीट कर व्यंग्य किया था और अब इसी का जवाब हितेश बाजपेई ने दिया है।

यह भी पढ़ें… मध्यप्रदेश : दिग्विजय का ट्वीट, कटाक्ष कर बताई युवा की अभिलाषा

हितेश बाजपेई का ट्वीट 

कमलू काका जाग भी जाओ !सपना देखकर फिर मत बर्राओ ! पड़े पड़े तुम फिर न टर्राओ ! जानती रेहान की नानी है !यह बात बहुत पुरानी है !कांग्रेस की ये पिटी हुई कहानी है !पहले डंपर-डंपर बर्राए थे ! फिर व्यापम-व्यापम गाकर गर्राए थे ! जनता को यह राग, रास न आया था ! न ही उसको आपका गर्राना भाया था ! तुमको उसने फिर खूब ठुकराया था !शिव पर ही उसने फिर से विश्वास जताया ! तुमने आकर चाल बदल ली, गर्राने की फिर ताल बदल दी ! बात बात में करने लगे स्यापा ! ऋण माफी का नया राग फिर अलापा ! अन्नदाता को आपने खूब भरमाया ! वह तुमको फिर भी सत्ता में ले आया ! उसने फिर तुमसे है धोखा खाया ! बहुत जल्द ही किसान को ये समझ में आया। उसने झूठे-वादेबाजों का जो हाथ था पकड़ा ! बेईमानी का आरोप जो जकड़ा ! वह सब कहने लगे कि कुछ तो “करो करो” ! पर तुम कहन लगे कि “चलो चलो” !सबको तुमने संकट में डाला ! सबने तुमको फिर से “चलता” कर डाला ! सबने सूबे पर एक एहसान कर दिया !
फिर शिवराज का ऐलान कर दिया ! कमलू काका अब तो होश में आओ ! तुम पड़े पड़े तो न अब फिर टर्राओ !

।।जय भाजपा,तय भाजपा।।