AIIMS के 2 डॉक्टरों से मारपीट मामले में एक्शन, पुलिस आरक्षक लाइन अटैच

भोपाल| कोरोना के खिलाफ अपनी ख़ास भूमिका निभाने वाले डॉक्टर्स और पुलिस आमने सामने है| एम्स के दो डॉक्टरों ने भोपाल पुलिस पर पिटाई करने का आरोप लगाया है। इनमें एक महिला भी है। डीआईजी इरशाद वली ने इस घटना की जांच के आदेश देते हुए एक पुलिस आरक्षक को लाइन हाजिर कर दिया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

डॉक्टरों का कहना है कि वो इमरजेंसी ड्यूटी कर घर लौट रहे थे और इस दौरान पुलिसवालों ने उन्हें रोककर न सिर्फ बदसलूकी की बल्कि उन्हें लाठी से मारा, जिससे दोनों डाक्टरों को चोटें भी आई है। दोनों डॉक्टर एम्स से अपनी ड्यूटी कर लौट रहे थे, तभी एम्स के गेट नंबर एक के पास पुलिसवालों ने उन्हें रोका और पूछताछ शुरू कर दी। डाक्टरों का कहना है कि जब उनके द्वारा बताया गया कि वो एम्स में डाक्टर हैं और ड्यूटी से लौट रहे हैं तो पुलिस वालों ने कहा कि ये डाक्टर ही हैं जो कोरोना फैला रहे हैं। इनके द्वारा आईडी कार्ड दिखाने पर भी पुलिसवाले मानें नहीं और आरोप है कि लाठियों से दोनों डॉक्टरों को मारा भी गया।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News