ऋषिकेश में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय योगिनी अवार्ड सम्मेलन का आयोजन, सम्मानित होंगी देश-विदेश की योगिनी, सीएम धामी होंगे मुख्य अतिथि

Manisha Kumari Pandey
Published on -

Bhopal News: एडुजीलाइफ (एजुकेशन फार गर्ल लाइफ) संस्था भोपाल, परमार्थ निकेतन ऋषिकेश और परीधि आर्ट गैलरी के साथ एक अंतरराष्ट्रीय योगिनी अवार्ड सम्मेलन (International Yogini Award Conference) 11-12 फरवरी को ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन आश्रम में करने जा रही है। उक्त जानकारी देते हुए एडुजीलाइफ संस्था की अध्यक्ष एवं इंडिपेंडेंट डायरेक्टर भारी उद्योग मंत्रालय दिल्ली डॉ आरएच लता ने बताया कि यह योगिनी अवार्ड का दूसरा वर्ष है। इस कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य देश-विदेश में योग का व्यापकता से प्रसार-प्रचार और इस क्षेत्र में वर्षों से कार्य कर रही मातृशक्ति को उन्नत और उच्च सहयोग एवं संबल प्रदान करना है। डॉ लता ने कहा कि देश में शिक्षा क्षेत्र के बाद सबसे अधिक महिलाएं योग के क्षेत्र में कार्य कर रही है। पर बहुतायत यह देखने में आता है कि उन्हें इस सेवा के प्रति प्रेरित नहीं किया जाता और सम्मान भी नहीं दिया जाता है। जबकि उनका योगदान समाज में निःस्वार्थ भाव से ज्यादा है। डॉ लता ने बताया कि भारत में जी-20 की प्रक्रिया के तहत नियोजित विभिन्न क्षेत्रों को सहयोग करते हुए एडुजीलाइफ भारत के स्वर्णिम अमृत काल के लिए वचनबद्ध है। प्रत्येक राष्ट्र की प्रगति आधी आबादी की संपन्नता और प्रसन्नता पर निर्भर करती है। योग के क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी न केवल भारत बल्कि विश्व में भी अधिक है। इस योग की ऊर्जा को एडुजीलाइफ योगिनी अवार्ड और सम्मेलन के माध्यम से एकत्र करने का प्रयास कर रही है।

60 योगिनी बहनों को किया जाएगा सम्मानित

डॉ आरएच लता ने बताया कि गत वर्ष 11 दिसंबर को तीन मूर्ति भवन दिल्ली में आयोजित इस कार्यक्रम में 22 राज्यों की प्रभावशाली योगिनी सम्मिलित हुई थी। जबकि इस वर्ष इसमें 7 राष्ट्रों की योगिनी भी सम्मिलित हो रही है। योगिनी अवार्ड में पांच प्रमुख केटेगरी है। पहला लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड, दूसरा रीसर्च के लिए गार्गी अवार्ड, तीसरा साधना के लिए शिवानी योगिनी अवार्ड, चौथा संस्था गत कार्य के लिए पतंजलि अवार्ड, पांचवा योग के प्रचार के लिए मैत्रेई अवार्ड शामिल है। इसके अलावा एक विशेष पुरस्कार के रूप में शबरी अवार्ड भी प्रतिभागियों को दिया जाएगा। डॉ लता ने बताया कि इस वर्ष भी 60 योगिनी बहनों को सम्मानित किया जाएगा।

यह हस्तियां होंगी आयोजन की साक्षी

डॉ लता ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, स्वामी चिदानंद सरस्वती, साध्वी भगवती सरस्वती, उत्तराखंड की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती रेखा आर्य, सांसद प्रताप सारंगी, फिल्म अभिनेता शिव आर्यन, दून विश्वविद्यालय की कुलपति श्रीमती रेखा डंगवाल, संस्कृत विश्वविद्यालय हरिद्वार के कुलपति दिनेश चंद्र शास्त्री, पूज्य शंकराचार्य महामंडलेश्वर नरसिंह दास महाराज, पूर्व कुलपति प्रो कुसुम राय, पूर्व कुलपति प्रयाग दत्त जुयाल सहित कई गणमान्य जन शामिल होंगे।

देश-विदेश की योगिनी होंगी शामिल

डॉ लता ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय योगिनी अवार्ड सम्मेलन में शामिल होने वाली योगिनी बहनों में से अतंरराष्ट्रीय योगिनी न्यूजीलैंड, फ्रांस, ब्रिटेन, थाइलैंड, केलिफोर्निया, इथुयाना, इंडोनेशिया, बाली और भारत से शामिल होने वाली अंडमान निकोबार द्वीप से लेकर जम्मू और गुजरात से लेकर मणिपुर तक की योगिनी सम्मान प्राप्त करेंगी।

 


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News