दिवाली पर दो हजार जवान संभालेंगे राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था

भोपाल। राजधानी में दीपावली के मद्दे नजर शहर की सुरक्षा व्यवस्था को ओर अधिक चौकस किया जा रहा है। थानों के बल के साथ रिजर्व बल की तैनाती भी भोपाल की सड़कों पर की जा रही है। सुरक्षा का जिम्मा करीब दो हजार पुलिस जवानों के हाथ रहेगा। बाजारों और धार्मिक स्थालों पर अतिरिक्त बल की तैनाती की जाएगी।

एएसपी अखिल पटेल के अनुसार शहर में दीप उत्सव को देखते हुए कल शहर में करीब 2 हजार जवानों की तैनाती की जाएगी। जिसमें थानों और लाइन के बल सहित एसएएफ के जवान भी शामिल रहेंगे। शहर के प्रमुख बाजारों और धार्मिक स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल लगाया जा रहा है। इसी के साथ राजधानी के आउटर क्षेत्रों में बेरिकेडिंग कर वाहन चैकिंग की जा रही है। भोपाल की सीमाओं में प्रवेश करने वाले सभी बाहरी वाहनों की बारीकी से तलाशी ली जा रही है। होटलों, लॉजों और मुख्य स्टेशनों पर संदिग्धों पर नजरें रखी जा रही हैं। इधर, एएसपी मनु व्यास का कहना है कि पुराने शहर के अति संवेदनशील क्षेत्रों में फिक्स पाइंट लगाए गए हैं। चौक बाजार, आजाद मार्केट, जुमेराती,इब्राहिमपुरा आदि में अतिरिक्त चौकसी बरती जा रही है। तीन शिफ्टों में पुलिस जवानों की तैनाती इन क्षेत्रों में की जा रही है। जिससे शहर में शांति व्यवस्था कायम रहे और आमजन इतमिनान के साथ त्यौहार मना सकें।


About Author
Avatar

Mp Breaking News