अपने बयान पर कायम उमा भारती बोली- मंत्रिमंडल में जाति एवं क्षेत्र का संतुलन बिगड़ा हुआ है

uma bharti

Uma Bharti Tweets : पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा की फायर ब्रांड नेत्री उमा भारती इन दिनों अपने एक बयान को लेकर फिर चर्चा में हैं, पिछले दिनों लोधी समाज के एक कार्यक्रम में दिए गए उनके भाषण को लेकर विपक्ष उनपर निशाना साध रहा है, उमा भारती ने इसपर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि मैंने जो कहा उसपर कायम हूँ लेकिन मेरे भाषण का एक अंश मीडिया ने बताया, इसीलिए मैं ट्वीट कर पूरा अंश बता रही हूँ।

उमा भारती के बयान से खलबली

उमा भारती अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं, अपनी बात मजबूती और स्पष्ट रूप से रखने वाली उमा भारती इन दिनों प्रदेश में शराब बंदी नशा बंदी के खिलाफ आन्दोलन कर रही हैं, हालाँकि वे इस दौरान कहती है कि वे ना तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का विरोध कर रही हैं और ना ही भाजपा सरकार का, अब उनका एक नया बयान चर्चा में है जिसने भोपाल से लेकर दिल्ली तक खलबली मचा दी है।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....