Tue, Dec 23, 2025

भोपाल मण्डल में पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान, 5 वर्ष तक की उम्र के 2410 बच्चों को पिलाई गई पल्स पोलियो की खुराक

Written by:Sushma Bhardwaj
Published:
Last Updated:
भोपाल मण्डल में पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान, 5 वर्ष तक की उम्र के 2410 बच्चों को पिलाई गई पल्स पोलियो की खुराक

RAIL NEWS PULSE POLIO : मण्डल रेल प्रबंधक सौरभ बंदोपाध्याय के कुशल मार्गदर्शन एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय डोगरा के नेतृत्व में मंडल रेलवे चिकित्सा विभाग द्वारा भोपाल मंडल पर 28 से 30 मई 2023 तक चलाये गए पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के तीसरे दिन 30 मई 2023 को मेडिकल टीम द्वारा रेल कर्मियों के 96 बच्चों एवं गैर रेलवे (यात्रियों सहित अन्य) के 207 बच्चों सहित कुल 303 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई।

बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई
इस प्रकार भोपाल मण्डल पर 28 मई से 30 मई 2023 तक (तीन दिन) चलाये गए पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के तहत स्टेशनों पर, गाड़ियों, रेलवे कॉलोनियों में मेडिकल टीम द्वारा पांच साल तक कि उम्र के रेल कर्मियों के 434 बच्चों एवं गैर रेलवे (यात्रियों सहित अन्य) के 1976 बच्चों सहित कुल 2410 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई।