भोपाल पुलिस के नवाचारों से प्रभावित हुई UNICEF की टीम, किया महिला थाना व SJPU का भ्रमण

Avatar
Updated on -

Bhopal -UNICEF Team Visits Police Station : भोपाल पुलिस कमिश्नरेट द्वारा महिला सुरक्षा एवं बाल सुरक्षा पर लगातार विभिन्न प्रकार के नवाचार संपादित किए जा रहे हैं। इन नवाचारों से प्रभावित होकर Unicef के द्वारा रास्ट्रीय स्तर पर भोपाल पुलिस की तारीफ़ की गई और इसी के चलते  Unicef की एक रास्ट्रीय स्तर की टीम ने भोपाल मे 2 दिवसीय भ्रमण किया, जिसके अंतर्गत उन्होनें SJPU तथा महिला थाने का भ्रमण किया।

भोपाल पुलिस के नवाचार 

भोपाल पुलिस कमिश्नरेट द्वारा चलाये जा रहे नवाचारों में महिलाओं के लिए न्याय सुलभ हो सकें, बच्चों के लिए न्याय सुलभता के साथ-साथ बच्चों के प्रति संवेदनशीलता से पुलिस की कार्रवाई करने की प्रक्रियाओं को प्रभावी बनाने के लिए विभिन्न प्रयास किये गये है, जिसके अंतर्गत sjpu (विशेष किशोर पुलिस इकाई) जो कि थाना श्यामला हिल्स के उपर स्थित है, उसे सुसज्जित किया गया, साथ ही महिला थाने के विकटिम फ्रेंडली बनाकर उसे सुसज्जित किया गया, ताकि पीड़ितों के साथ प्रभावी कार्यवयवस्थाएं सम्पादित हो सकें तथा पुलिसकर्मियों को लगातार प्रशिक्षित कर उन्हे ज्यादा जनोन्मुखी और पीड़ित केंद्रित कार्यप्रणालियो मे सक्षम बनाया जा रहा है।

टीम ने किया भ्रमण 

भोपाल पुलिस द्वारा विभिन्न स्वशासी संगठनो के साथ भी तथा विशेषकर महिला एवं बाल संरक्षण विशेषज्ञो के साथ काम लगातार किया जा रहा है एवं सामुदायिक पुलिसिंग एवं भी विशेष प्रयास किये जा रहे हैं। उक्त प्रयासों की भी UNICEF द्वारा प्रशंसा की गई तथा उसके बाल संरक्षण प्रमुख मिस सॉलीडेट व उनके साथ एक दल ने Sjpu का भ्रमण किया व महिला थाने का भ्रमण किया और विभिन्न कार्यप्रणालियों की प्रशंसा की। यह भोपाल पुलिस के लिये एक विशेष उपलब्धी है।

अधिकारी रहे मौजूद 

इस कार्यक्रम डीसीसी हेडक्वाटर विनीत कपूर, एडिशनल डीसीपी हेडक्वाटर ऋचा चौबे, महिला थाना प्रभारी धुर्वे तथा SJPU प्रभारी श्रीमती सरस्वती व उर्मिला उपस्थित रही तथा भोपाल जिले के महिला व बाल संरक्षण मे कार्य करने वाले समस्त NGO के सद्स्य भी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम मे लाभार्थी बच्चों ने तथा धरातल पर कार्य करने वाले ऊर्जा हेल्प डेस्क के प्रभारियों ने तथा बाल कल्याण अधिकारियों ने अपने अनुभव साझा भी किये।


About Author
Avatar

Sushma Bhardwaj

Other Latest News