पेट्रोल-डीजल को लेकर राज्य सरकारों से मंत्री सिंधिया की अपील

ज्योतिरादित्य सिंधिया

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। केंद्र सरकार के पेट्रोल डीजल की कीमतों में कटौती के बाद अब केन्द्रीय मंत्री ज्योतिराध्य सिंधिया ने राज्य सरकारों से अपील की है की वह केंद्र सरकार के पेट्रोल डीजल की कीमतें कम करने के बाद राज्य सरकारे अब राज्यों में पेट्रोल-डीजल पर वैट और सेस कम करें ताकि जनता को इसका लाभ मिल सकें, गौरतलब है कि केंद्र सरकार के कीमते घटाने के बाद गैर भाजपा शासित राजस्थान और केरला में सरकारी ने वैट कम करने की घोषणा की है, रविवार को भोपाल पहुंचे केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने केंद्र सरकार के पेट्रोल-डीजल की केंद्र सरकार द्वारा एक्साइज ड्यूटी में की गई कटौती के फैसले की सराहना की।

वही अब घटाई गई कीमतों पर फैसले से पहले तक मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल 118.14 रुपये और डीजल 101.16 रुपये प्रति लीटर बिक रहा था। शनिवार रात 12 बजे से नई दरों के लागू होने के बाद पेट्रोल 108-109 रुपये और डीजल 93-94 रुपये के बीच मिलेगा। इंदौर में पेट्रोल 118.18 रुपये से घटकर 108-109 रुपये और डीजल 93-94 रुपये प्रति लीटर मिलेगा। ग्वालियर में पेट्रोल 118.04 रुपये प्रति लीटर से घटकर 108-109 रुपये प्रति लीटर और डीजल 101.06 रुपये प्रति लीटर से घटकर 93-94 रुपये के बीच मिलेगा।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur