उपचुनाव को लेकर केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर का बड़ा दावा

भोपाल।
प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी विधायक के निधन के बाद दो आगर और मुरैना जिले की जौरा विधानसभा सीट खाली हो गई है, जहां आने वाले दिनों में उपचुनाव होना है। इसके पहले ही बीजेपी ने जीत का दावा करना शुरु कर दिया है। अब केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि बीजेपी इसके लिए तैयार हैं। पूरी ताकत के साथ इन चुनावो में लड़ेगी और जीत भी दर्ज करेगी।सत्ता पक्ष की आपसी फूट और बीजेपी संगठन में हुए बदलाव के बाद तोमर के इस बयान ने सियासी गलियारों मे हलचल पैदा कर दी है।बीजेपी नए प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा के नेतृत्व में इन दोनों सीटों को जीतने का बड़ा दावा कर रही है। हालांकि जीत किसकी होगी ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

दरअसल, तोमर शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर मुरैना पहुंचे थे। जहां उन्होंने ये बड़ा दावा किया । इतना ही नही इस दौरान उन्होंने कमलनाथ सरकार पर भी जमकर हमला बोला।उन्होंने कहा जनता अपने आप को ठगा सा महसूस कर रही है। एक साल के बाद भी आज तक किसी का कर्जा माफ नहीं हुआ है।कांग्रेस नेता और सरकार के मंत्री खुद इस बात स्वीकार कर रहे है। तोमर ने कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और गोविंद सिंह के कर्जे को लेकर दिए बयान को सही बताते हुए कहा कि यही बयान मेरा भी है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News