Bhopal IRC Seminar: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने राजधानी भोपाल में “सड़क और पुल निर्माण में नवीनतम प्रवृत्तियों और तकनीकों” पर आधारित दो दिवसीय सेमिनार कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया। उन्होंने सड़क निर्माण में हो रही नई तकनीकों के इस्तेमाल पर जोर देते हुए कहा कि सड़क निर्माण में पर्यावरण बचाने के भी ध्यान रखें साथ ही ये संकल्प लें कि सड़कें एक्सीडेंट मुक्त होंगी और क्वालिटी से समझौता नहीं करेंगे, यदि ये संकल्प सडक निर्माण में लगी कम्पनियां और अधिकारी ले लेंगे तो न सिर्फ लोगों की जान बचेगी बल्कि भारत का भविष्य भी उज्जवल होगा।
इंडियन रोड कांग्रेस (IRC) द्वारा भोपाल के रविन्द्र भवन में आज से शुरू हुए दो दिवसीय सेमिनार को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री गडकरी ने सड़क निर्माण से जुड़ी बहुत से बुनियादी बातों पर जोर दिया, उन्होंने सड़क निर्माण कार्य में जुटे लोगों से कहा कि आप लोग ही विश्वकर्मा हो लेकिन कभी कभी क्रेडिट मुझे मिल जाता है लेकिन जब गड्डे होते हैं तो मुझे गाली भी मिलती है।
DPR बनाने वाले अफसरों पर गडकरी की चुटकी
उन्होंने डीपीआर बनाने वाले अफसरों पर चुटकी लेते हुए कहा कि बहुत से लोग कमरे में बैठकर गूगल से देखकर डीपीआर बनाते हैं, और जब सड़क पर मंदिर या मस्जिद आती है तो काम रोक देते हैं और फिर हमारे पास आते है तो फिर निर्माण का समय और कास्ट बढती है इसलिए मेरा सुझाव है कि डीपीआर को सिविल इंजीनियरिंग के स्टूडेंट से क्रॉस चैक कराइए जिससे उन्हें भी अनुभव मिलेगा। एमपी के मुख्य सचिव अनुराग जैन की तारीफ करते हुए गडकरी ने गति शक्ति का पूरा क्रेडिट उन्हें दिया, गडकरी ने सड़क निर्माण से जुड़े कई परियोजनों में अनुराग जैन के योगदान के उदाहरण दिए।
CM Dr Mohan Yadav ने बड़े तालाब के निर्माण की तकनीक याद दिलाई
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इस मौके पर कहा कि हमें नई तकनीक के साथ साथ पुरानी तकनीक को भी साथ लेकर चलना जरूरी है , सीएम ने भोपाल एक बड़े तालाब का जिक्र करते हुए कहा कि हम जब डेम बनाते हैं तो मुख्य धारा को रोक देते हैं लेकिन 1 हजार साल पहले बना बड़ा तालाब में ऐसा नहीं हुआ और आज भी ये शान से खड़ा है।
CS अनुराग जैन ने तकनीक को लेकर दिया ये उदाहरण
मुख्य सचिव अनुराग जैन ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ किये कार्य अनुभव का जिक्र करते हुए कहा कि मुझे जो लाभ मिला निश्चित ही वो मध्य प्रदेश के काम आयेगा, उन्होंने कहा कि तकनीक की आज हर जगह जरुरत है , तकनीक होती क्या है काम करने का नया तरीका, शुरू में ये महंगी होती है लेकिन जैसे जैसे डिमांड बढती है ये सस्ती होती जाती है और ब्रिज निर्माण कार्य की लागत कम होती जाती है, सीएम मोहन यादव की तारीफ करते हुए कहा कि मुझे अभी केवल 15 दिन ही हुए काम करते हुए वे हमेशा पॉजिटिव काम करने वालों को बढ़ावा देते हैं।
रोरो रो पेक्स से बदलगा भोपाल!
सुनिए क्या है केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का सुझाव@narendramodi@nitin_gadkari @OfficeOfNG @MORTHIndia @DrMohanYadav51 @CMMadhyaPradesh @JansamparkMP #MadhyaPradesh #bhopal #irc #anuragjain pic.twitter.com/YnlJvx7mhn
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) October 19, 2024
क्यों A(Square)+ B(Square) से बेहतर है (A+B)(Square)
सुनिए नितिन गडकरी से क्या हैं मैनेजमेंट के 3C कॉन्सेष्ट जिनसे मिलते हैं बेहतर सुझाव@narendramodi@nitin_gadkari @OfficeOfNG @MORTHIndia @DrMohanYadav51 @CMMadhyaPradesh @JansamparkMP #MadhyaPradesh #bhopal #irc #anuragjain pic.twitter.com/68hkSj27cy
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) October 19, 2024
1️⃣ "गति शक्ति अनुराग जी का योगदान है
नितिन गडकरी ने की मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव अनुराग जैन की तारीफ
2️⃣ गडकरी के भाषण में 10 बार 'अनुराग'
अपने सचिव रहे मध्य प्रदेश के वर्तमान मुख्य सचिव अनुराग जैन की केंद्रीय मंत्री ने जमकर की तारीफ@nitin_gadkari @OfficeOfNG @MORTHIndia… pic.twitter.com/UxLRqGASCr
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) October 19, 2024
इस अमृत मंथन से भारत के लिए नए उद्देश्यों की पूर्ति होगी
IRC में बोले सीएम डॉ. मोहन यादव, विकास की कल्पना में मध्यप्रदेश आपके साथ निरंतर आगे बढ़ेगा@nitin_gadkari @OfficeOfNG @MORTHIndia @DrMohanYadav51 @CMMadhyaPradesh @JansamparkMP #MadhyaPradesh #bhopal #irc #AnuragJain pic.twitter.com/YszwUYWRZ3
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) October 19, 2024
25 हज़ार करोड़ की सड़कों की मिलेगी मध्य प्रदेश को सौगात
सुनिए क्या बोले सीएम डॉ. मोहन यादव@nitin_gadkari @OfficeOfNG @MORTHIndia @DrMohanYadav51 @CMMadhyaPradesh @JansamparkMP #MadhyaPradesh #bhopal #irc #anuragjain pic.twitter.com/AJYmXYQAJV
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) October 19, 2024
नए आइडिया को POSTIVELY ENCOURAGE करते हैं सीएम डॉ. मोहन यादव
भोपाल में आयोजित सड़क और पुल निर्माण में गुणवत्ता और नई तकनीक पर आयोजित दो दिवसीय सेमिनार में बोले सीएस अनुराग जैन@nitin_gadkari @OfficeOfNG @MORTHIndia @DrMohanYadav51 @CMMadhyaPradesh @JansamparkMP #MadhyaPradesh… pic.twitter.com/T4XSKN2HDk
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) October 19, 2024
नई टेक्नोलॉजी, इसके अडॉप्शन, कीमत को लेकर सेमिनार में क्या बोले सीएस अनुराग जैन, UTRA HIGH PERFORMANCE CEMENT का क्यों दिया उदाहरण, सुनिए@nitin_gadkari @OfficeOfNG @MORTHIndia @DrMohanYadav51 @CMMadhyaPradesh @JansamparkMP #MadhyaPradesh #bhopal #irc #AnuragJain pic.twitter.com/wsRbocESF4
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) October 19, 2024
असली ट्रांसफॉर्मेशन तो अभी बाकी है..
रोड नेटवर्क को लेकर क्या बोले मुख्य सचिव अनुराग जैन, क्या है 50 हज़ार किलोमीटर का प्लान, सुनिए@nitin_gadkari @OfficeOfNG @MORTHIndia @DrMohanYadav51 @CMMadhyaPradesh @JansamparkMP #MadhyaPradesh #bhopal #irc #AnuragJain pic.twitter.com/jQJOYRPUji
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) October 19, 2024