भोपाल,डेस्क रिपोर्ट। प्रदेश में शासकीय अधिकारी-कर्मचारी पर आज दिन हमला होते रहते है जिससे वह डरे एवं सहमे हुए हैं, ऐसा ही मामला मध्यप्रदेश (MP News) के रीवा जिले के सिरमौर जनपद सीईओ एसके मिश्रा का है जिन पर 16 अगस्त 2022 को जानलेवा हमला हुआ है, लेकिन 24 घंटे बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है, जिसके कारण मुख्य कार्यपालन अधिकारी संघ मप्र ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन देते हुए मांग की है कि आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी तथा इसकी साजिश में शामिल सभी आरोपियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज हो।
आपको बता दें कि जिला रीवा में एसके मिश्रा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सिरमौर पर अपने कर्तव्य के दौरान 16 अगस्त 2022 को सिद्धू शुक्ला उर्फ़ मनीष, विवेक गौतम एवं विनय शुक्ला सेमरिया तथा अन्य 15-20 लोगों द्वारा प्राणघातक हमला किया गया जिससे मिश्रा की जान मुश्किल से बच पाई है घटना की प्राथमिकी (एफआईआर) में दर्ज नामजद आरोपियों की घटना के दूसरे दिन भी उनकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। यह अपने आप में चिंता का विषय है।
गौरतलब है कि संघ द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि 24 घंटे में आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर लिया जाता तथा उक्त घटना के संबंध में शामिल समस्त आरोपियों पर नामजद एफ आई आर दर्ज नहीं कर ली जाती हैं, तो पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के समस्त अधिकारी कर्मचारी दिनांक 18 अगस्त 2022 से सामूहिक अवकाश पर रहेंगे।