भोपाल में प्रकृति प्रेमियों का अनोखा मातम

Bhopal Tree Protest : भोपाल के दानिश नगर भोपाल में 35 से अधिक पेड़ों को काटने के बाद कार्रवाई न होने से नाराज प्रकृति प्रेमियों ने अनोखा प्रदर्शन कर अपनी नाराजगी जाहिर की है, पेड़ काटने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं होने पर इस कालोनी के रहवासी महिलाओं एवं पर्यावरण प्रेमियों ने कटे हुए पेड़ों को लेकर मातम मना कर सरकार से मांग की अगर इसी प्रकार से पेड़ काटने वाले पेड़ काटते रहेंगे तो जीने के लिए सांसे नहीं बचेंगी कोई कितने ही बड़े पद पर हो उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है। विरोध कर रहे लोगों ने हाथों में तख्तियाँ थाम रखी थी जिसमें उन्होंने प्रकृति और पेड़ों को बचाने की गुहार लगाई थी, वही साथ ही पेड़ों की अर्थियाँ बना रखी थी जिन पर वह दुख जता रहे थे।

इस बात को लेकर है नाराजगी 


About Author
Avatar

Harpreet Kaur