Thu, Dec 25, 2025

UPSC की विभिन्न परीक्षाएं और इंटरव्यू की तारीख घोषित

Written by:Mp Breaking News
Published:
UPSC की विभिन्न परीक्षाएं और इंटरव्यू की तारीख घोषित

भोपाल। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) आईएएस, आईपीएस, आईएफएस और आईआईएस सहित कई पदों पर भर्तियों के लिए नियुक्तियां करता है। आयोग की ओर से आईईएस पदों पर भर्तियों के लिए इंटरव्यू एक्जाम 2 जनवरी 2020 को आयेाजित की जाएगी। जो अभ्यर्थी यूपीएससी आईईएस मेंस की परीक्षा में सफल हुए है उनको जनवरी में आयेाजित होने वाले इंटरव्यू एक्जाम में शामिल होना होगा। यूपीएससी कंबाइंड डिफेंस एक्जाम-1 (सीडीएस) एक्जाम फरवरी में आयोजित की जाएगी। हालांकि अभी तक विभाग ने इस भर्ती के लिए आवेदन जारी नहीं किए हैं।

5 जनवरी को इंजीनियरिंग सर्विसेज के पदों पर भर्तियों के लिए परीक्षा

यूपीएससी की ओर से इंजीनियरिंग सर्विसेज के पदों पर भर्तियों के लिए 5 जनवरी 2020 को परीक्षा आयोजित की जाएगी। अधिक जानकारी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। यूपीएससी लेक्चरर भर्ती 2019 में जियोग्राफिकल इंडिकेशन, असिस्टेंट प्रोफेसर, स्पेशलिस्ट और सीनियर लेक्चरर के पदों पर भर्ती करेगा। इन पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख 28 नवंबर थी। इसकी परीक्षा की तारीख आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द जारी की जाएगी। यूपीएससी सीनियर डिजाइन अधिकारी भर्ती 2019 के जरिए कुल 48 पदों पर नियुक्तियां करेगा। इन पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख 12 दिसंबर 2019 है। जो अभ्यर्थी इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।