‘नेशनल सिक्योरिटी को सुदृढ़ करने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा नीति की महती आवश्यकता’

-urgent-need-of-national-security-policy-to-strengthen-National-Security

भोपाल। हैदराबाद स्थित (ISB) Indian School of Business द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा की व्यापकता के विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया था। इस सेमिनार में देश भर के वरिष्ठ आईएएस, आईपीएस, रेलवे, दूरसंचार अफसरों व निजी क्षेत्र के विभिन्न CEOs को अपने विचार रखने के लिए आमंत्रित किया गया था।  ISB के विशेष आमंत्रण पर प्रदेश के वरिष्ठ आईपीएस अफसर एडीजी मनीष शंकर शर्मा भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए और अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने इस सेमिनार को राष्ट्र निर्माण की दिशा में एक उत्कृष्ट सार्थक क़दम बताया। 

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि, भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा को सुदृढ़ करने के लिए एक सामरिक दृष्टिकोण तथा लिखित, व व्यापक रूप से प्रसारित “राष्ट्रीय सुरक्षा नीति” की महती आवश्यकता है । विशेषकर इसलिए भी क्योंकि आगे आने वाले वर्षों में भारत को एक मुख्य अर्थव्यवस्था की श्रेणी हासिल करना सुदृढ़ सुरक्षा पर ही निर्भर करता है। उन्होंने कहा विश्व की समस्त प्रमुख शक्तियों द्वारा यह कार्रवाई  दर्शकों पहले पूर्ण की जा चुकी है व इसके ना होने से कैसे आतंकवाद, नक्सलवाद, अनियंत्रित बढ़ते हुए शहर तथा अन्य विभिन्न प्रकार के ख़तरों का मुक़ाबला करने में मुश्किलें आती हैं। अमेरीका, चीन, इंग्लैंड, फ़्रान्स की सुरक्षा नीतियाँ किस प्रकार अर्थव्यवस्था व राजनयिक पहलू सहित समस्त विषयों का समावेश करते हुए ही सफलता की ओर अग्रसर हुई हैं । कार्यक्रम में अन्य सभी वरिष्ठ अधिकारी प्रतिभागी थे ।


About Author
Avatar

Mp Breaking News