सरकार का होली पर तोहफा, शिक्षक पात्रता परीक्षा की वैधता 2 साल से बढ़ाकर की गई 3 साल

Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश सरकार ने ऐसे उम्मीदवारों को तोहफा दिया है जिन्होंने प्रदेश में शिक्षक पात्रता परीक्षा क्वालीफाई की है लेकिन वैधता खत्म होने से वह खासे परेशान थे, लेकिन अब सरकार ने प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा की वैधता दो साल से बढ़ाकर तीन साल कर दी है। सरकार के इस कदम के बाद अब मध्य प्रदेश में उच्च माध्यमिक शिक्षक और माध्यमिक शिक्षक भर्ती की वेटिंग लिस्ट में जिन उम्मीदवारों के नाम दर्ज है, उन उम्मीदवारों को नियुक्ति मिलने की उम्मीद जाग गई है।

यह भी पढ़ें… Bye Election 2022 : चुनाव आयोग ने चार राज्यों में उप चुनावों की तारीखों की घोषणा की

गौरतलब है कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी के बावजूद भर्ती के उम्मीदवार पात्रता परीक्षा की वेलिडिटी खत्म होने से परेशान थे उन्हें नौकरी भी नही मिली और वही वैधता खत्म होने के साथ ही उनकी उम्मीदे भी टूट गई थी लेकिन अब राज्य सरकार के इस फैसले में स्कूल शिक्षा सेवा शर्ते भर्ती नियम 2018 में बदलाव किया है, जिसके बाद अब प्रदेश में बड़ी संख्या में इस परीक्षा को उत्तीर्ण कर चुके उम्मीदवारों के लिए संभावनाएं खुल गई है, अब उच्च माध्यमिक, माध्यमिक और प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा की वैधता 2 साल से बढ़ाकर तीन साल कर दी गई है।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News