वीडी शर्मा ने बोले, दो-तीन दिनों में घोषित हो जायेंगे BJP के सभी जिला अध्यक्ष, कांग्रेस पर साधा निशाना

वीडी शर्मा ने कहा जीतू पटवारी जवाब दें क्या राहुल गांधी बाबा साहब गांधी से ऊपर हैं यही तो कांग्रेस का मूल चरित्र है जो वहां चित्रों में में दिखाई दे रहा है।

Atul Saxena
Published on -

Announcement of BJP District President: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा है कि दो से तीन दिनों के अन्दर मध्य प्रदेश के सभी 62 जिलों के अध्यक्षों की घोषणा हो जाएगी, उन्होंने कल घोषित किये दो जिला अध्यक्षों को बढ़ी दी और आगे घोषित होने वाले जिला अध्यक्षों को अग्रिम शुभकामनायें दी।

वीडी शर्मा ने आज पार्टी मुख्यालय पर मीडिया से बात की, उन्होंने कहा संगठन पर्व को लेकर भाजपा मध्य प्रदेश ने जिस प्रकार से सबसे छोटी इकाई बूथ का अभियान शुरू किया था, मंडल से से जिले तक के संगठन पर्व पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने संवाद और समन्वय के साथ उस काम को पूरा किया है।

दो तीन दिन में घोषित हो जायेंगे सभी 62 जिला अध्यक्ष 

उन्होंने कहा अब उत्साह और उमंग के साथ जिलों के संगठन पर्व की शुरुआत हमें कर दी है 62 जिलों में जल्दी ही पूरी प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी कल दो जिलों में निर्वाचन का पर्व संपन्न हुआ आज और कल भी कुछ जिलों में निर्वाचन का पर्व संपन्न होगा और दो से तीन दिनों में सभी जिलें के संगठन का पर्व पूरा हो जायेगा फिर प्रदेश की प्रक्रिया संपन्न होगी।

जिला अध्यक्षों को दी बधाई 

उन्होंने कल घोषित जिला अध्यक्षों को बधाई आज घोषित होने वालों को अग्रिम शुभकामनाएं दी , उन्होंने कहा भाजपा पूरी ताकत के साथ संगठन और निर्वाचन के पर्व को पूर्ण करने का काम कर रही है, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने एक सवाल के जवाब में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को आड़े हाथ लिया।

जीतू पटवारी से किया सवाल, कांग्रेस पर साधा निशाना 

वीडी शर्मा ने कहा जीतू पटवारी जवाब दें क्या राहुल गांधी बाबा साहब गांधी से ऊपर हैं यही तो कांग्रेस का मूल चरित्र है जो वहां चित्रों में में दिखाई दे रहा है, उन्होंने कहा बाबा साहब का अपमान बार बार कांग्रेस ने किया है, गांधी जी के विचारों का उनके नाम का उपयोग कांग्रेस ने किया लेकिन उनका सम्मान नहीं किया, सही मायनों में ये काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं।

 


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News