वीडी शर्मा की कार्यकर्ताओं को प्रदेश कार्यालय न आने की सलाह

भोपाल। बीजेपी एक बार फिर प्रदेश की सत्ता में आ रही है और इसके बाद कार्यकर्ताओं का जोश उफान पर है। शिवराज सिंह चौहान चौथी बार सीएम पद की शपथ लेने जा रहे हैं और बीजेपी कार्यकर्ता इस मौके पर ज़ोर शोर में जश्न मनाने की तैयारी में थे। लेकिन कोरोना वायरस ने इस जोश को ठंडा कर दिया है, वहीं अब प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी अपने कार्यकर्ताओं को समझाइश दी है कि वो फिलहाल प्रदेश कार्यालय में न आएं।

कोरोना के चलते शासन प्रशासन हर किसी से सोशल और कम्युनिटि डिस्टेंसिंग की अपील कर रहे हैं, हर तरफ लॉकडाउन की स्थिति है और ऐसे में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने अपने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वो अपने स्वास्थ्य को लेकर कोई खतरा न उठाएं और कुछ समय तक प्रदेश कार्यालय न आएं। इसी के साथ उन्होने विधायकों को भी सलाह दी है कि वो भी अपने साथ सुरक्षाकर्मियों और समर्थकों का जमावड़ा न लाएं। वीडी शर्मा ने कहा है कि ऐसे संकट के समय जितना अधिक हो अपने घर पर रहें और बेवजह पार्टी कार्यालय न आएं।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News