भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah)के लिए आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया है। बीजेपी ने इसे लेकर दिग्विजय सिंह पर ही निशाना साधा है और उन्हें अमर्यादित भाषा प्रयोग न करने की चेतावनी दी है।
MP के Driving License धारकों को बड़ी राहत, अब ऑनलाइन मिलेगा ये सर्टिफिकेट
दिग्विजय सिंह खंडवा उपचुनाव (Khandwa By-election 2021) के प्रचार के दौरान सिंगोट पहुंचे थे जहां उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी राजनारायण पूर्णी के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने जनता से आग्रह किया कि कांग्रेस (MP Congress) को वोट दें क्योंकि बीजेपी के नेता बेलगाम हो गए हैं। प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री के लिए उन्होंने अमर्यादित भाषा का प्रयोग भी किया।
इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) पर भी निशाना साधा और कहा कि उनके राज में भ्रष्टाचार चरम पर है। बीजेपी वोट खरीद कर सरकार चला रही है और जो वोट खरीदता है वह जनता से ही उसकी कीमत वसूलता है।बीजेपी ने दिग्विजय सिंह के बयान को आड़े हाथों लिया है।
MP News: मंत्री पुत्र ने पेश किया उदाहरण, नियमों का सम्मान
बीजेपी नेताओं का कहना है कि जिस तरह की भाषा दिग्विजय सिंह बोल रहे हैं वह असंसदीय है और किसी भी रूप में स्वीकार योग्य नहीं है। प्रधानमंत्री और गृहमंत्री दोनों गरिमामय पद हैं और ऐसे पदों पर बैठे हुए व्यक्तियों के लिए इस तरह की भाषा बोलना किसी भी रूप में उचित नहीं कहा जा सकता और दिग्विजय सिंह को इसके लिए माफी मांगना चाहिए।