MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

MP के सियासी रण में वीडियो वार: अब शिवराज से पूछा, ‘बोलो…इतने दिन क्या किया’

Written by:Mp Breaking News
Published:
MP के सियासी रण में वीडियो वार: अब शिवराज से पूछा, ‘बोलो…इतने दिन क्या किया’

भोपाल

जैसे जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहे है वैसे वैसे बयानबाजी के साथ वीडियो वॉर का सिलसिला भी तेजी से चल रहा है।वीडियो में कभी कांग्रेस को निशाना बनाया जा रहा है तो कभी भाजपा का घेराव। आज फिर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज को टारगेट किया गया है। वीडियो 1989  की मशहूर फिल्म ‘राम-लखन’ के गाने ‘तेरा नाम लिया तुझे याद किया’ पर फिल्माया गया है जिसमें अभिनेत्री के तौर पर डिंपल कपाडिया और अभिनेता जैकी श्रॉफ के स्थान पर मुख्यमंत्री शिवराज को दिखाया गया है। वीडियो में मुख्यमंत्री के भाषण के भी कुछ अंश डाले गए है। वीडियो में जबरदस्त एडिटिंग की गई है। वीडियो में अभिनेत्री डिंपल कपाडिया मुख्यमंत्री शिवराज से बीते दिनों का हिसाब मांग रही है और कह रही है इतने दिनों क्या किया….इस पर मुख्यमंत्री शिवराज कहते नजर आ रहे है कुछ नही,,कुछ नही। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।