कोरोना के नए वेरियंट ओमिक्रॉन को लेकर प्रदेश में भी सतर्कता, सीएम ने बुलाई बैठक

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को बैठक बुलाई है, कोरोना के नए वेरियंट ओमिक्रॉन को लेकर मुख्यमंत्री ने यह बैठक बुलाई है, रविवार दोपहर को होने वाली बैठक में स्वास्थ्य विभाग के बड़े अधिकारी होंगे शामिल होंगे इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री,चिकित्सा शिक्षा मंत्री, प्रमुख सचिव भी बैठक में शामिल होंगे, नए वेरियंट ओमिक्रॉन को लेकर केंद्र ने सभी राज्यो को पत्र लिखा है।

क्या आपके पास है 1 रुपया का सिक्का तो आपको मिलेंगे 2.5 लाख रुपये, जाने प्रक्रिया और नियम

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के नए और संक्रामक वेरिएंट ओमिक्रॉन ने दुनिया के तमाम देशों की चिंता बढ़ा दी है।  भारत में कोरोना वायरस के इस वेरिएंट की रोकथाम के लिए राज्यों ने पहले से तैयारी शुरू कर दी है।  दिल्ली, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक औऱ उत्तराखंड समेत विभिन्न प्रदेशों की सरकारों ने इस बारे में जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं।  वहीं नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र  मोदी ने एक हाई लेवल मीटिंग की है। जिसमें पीएम मोदी ने देश में कोविड-19 से जुड़े हालातों पर चर्चा करते हुए अतिरिक्त सतर्कता और सावधानी बरतने की बात कही है।  कोरोना वायरस का यह नया वेरिएंट ओमिक्रॉन B.1.1.529 साउथ अफ्रीका में मिला है जिसे विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अति गंभीर और तेजी से फैलने वाला वायरस बताया है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur